युगांडा के 43 वर्षीय गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

युगांडा के 43 वर्षीय गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

3 months ago | 25 Views

4 ओवर, 2 मेडन, 4 रन और 2 विकेट...किसी भी गेंदबाज के ये आंकड़े देख जरूर आपको लगेगा कि यह टेस्ट क्रिकेट का एक स्पेल है, मगर हम आपसे कहें कि ये टेस्ट के नहीं बल्कि टी20 मैच के आंकड़े हैं तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? शायद नहीं, मगर ऐसा कारनामा युगांडा के 43 वर्षीय फ्रैंक न्सुबुगा ने करके दिखाया है। बाएं हाथ के इस फिंगर स्पिनर ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मैच में ये जादुई स्पेल डाला। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के दम पर युगांडा यह मैच 3 विकेट से जीतने में सफल रहा।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को बताया क्रिकेट आइकन, बोले- ना सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि...

43 वर्षीय फ्रैंक न्सुबुगा ने अपने इस स्पेल के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। वह 4 ओवर का कोटा पूरा करने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खियां ने श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। नॉर्खिया ने उस मैच में मात्र 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे, मगर अब कुछ ही दिनों में फ्रैंक न्सुबुगा ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वसीम जाफर की डिमांड, टाइम्स स्क्वायर पर चलाया जाए ऋषभ पंत का यह शॉट; बोले- अगर ये अमेरिकी लोगों को...

टी20 क्रिकेट में 4 ओवर के स्पेल में सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज-

4 - फ्रैंक एनसुबुगा बनाम पीएनजी, 2024*
7 - एनरिक नोर्टजे बनाम श्रीलंका, 2024
8 - अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे, 2012
8 - महमूदुल्लाह बनाम अफगानिस्तान, 2014
8 - वनिन्दु हसरंगा बनाम यूएई, 2022

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बने भारत के सबसे सफल T20I कप्तान

कैसा रहा पापुआ न्यू गिनी वर्सेस युगांडा मैच?

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी युगांडा की टीम ने पीएनजी को मात्र 77 रनों पर समेट दिया। कप्तान ब्रायन मसाबा को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में टीम 25 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। हालांकि इसके बाद रियाजत अली शाह ने 56 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को बताया क्रिकेट आइकन, बोले- ना सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि...

trending

View More