42 साल के एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने

42 साल के एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने

4 months ago | 32 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह आईपीएल के इतिहास में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा का कैच लेने के साथ वह आईपीएल में 192 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने 42 स्टपिंग की है। पंजाब के खिलाफ रविवार को एमएस धोनी बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

इस लिस्ट में एमएस धोनी के करीब दिनेश कार्तिक हैं, उन्होंने 141 कैच लपके हैं। ऋद्धिमान साहा 119 कैच के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ऐसे विकेटकीपर हो सकते हैं जो निकट भविष्य में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पंत ने आईपीएल में अब तक 75 कैच पकड़े हैं।

टी20 विश्व कप से पहले शिवम दुबे के फ्लॉप शो पर फैंस को याद आए रिंकू सिंह, जानिए पूरा मामला

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नौवें नंबर पर उतरकर धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब धोनी आठवें नंबर के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। आईपीएल 2024 में धोनी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और बड़े शॉट लगाने पर ध्यान देते हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने अपने से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा। हालांकि हर्षल पटेल ने धोनी को सस्ते में पवेलियन भेजा।

रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। जडेजा ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाने के बाद चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर तीन विकेट झटके जिससे पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा।

ये भी पढ़ें: pbks vs csk: एमएस धोनी और जितेश शर्मा ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ipl इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

trending

View More