एक ओवर में पड़ गए 41 रन, 11 गेंदों में बने 66, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, ऑस्ट्रिया ने हारा हुआ मैच कुछ ऐसे जीता- VIDEO

एक ओवर में पड़ गए 41 रन, 11 गेंदों में बने 66, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, ऑस्ट्रिया ने हारा हुआ मैच कुछ ऐसे जीता- VIDEO

4 months ago | 33 Views

सोचिए जरा किसी टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 61 रनों की जरूरत हो और वह पूरे ओवर खत्म होने से एक गेंद पहले ही मैच जीत जाए। यूरोपियन क्रिकेट इंटरनेशनल टी10 में 14 जुलाई को ऑस्ट्रिया वर्सेस रोमानिया मैच खेला गया। इस मैच में जो देखने को मिला, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। बुकारेस्ट में खेले गए मैच में रोमानिया ने 10 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए, जवाब में 8 ओवर में ऑस्ट्रिया ने 107 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान आकिब इकबाल 9 गेंद पर 22 रन बनाकर जबकि इमरान आसिफ 9 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी दो ओवर में इस तरह से ऑस्ट्रिया को जीत के लिए 61 रन बनाने थे। इसके बाद जो हुआ, उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। मनमीत कोली गेंदबाजी के लिए आए और इतने एक्स्ट्रा रन लुटाए कि 9वें ओवर में कुल 41 रन चले गए। 

9वां ओवर कोली कुल 10 गेंदों में पूरा कर पाए और इस दौरान इसमें 41 रन पड़े। पहली गेंद पर इमरान आसिफ ने सिंगल लिया, इसके बाद वाइड गेंद पर चौका मिला, फिर अगली गेंद पर छक्का इस तरह से दो गेंदों पर इस ओवर में 12 रन आ चुके थे। अगली गेंद पर फिर चौका, फिर एक छक्का। यहां तक पहुंचने के बाद कोली ने पूरी तरह से लय खो दी। अगली गेंद नोबॉल थी और इस पर भी छक्का पड़ गया।

फिर एक डॉट बॉल, फिर नोबॉल पर छक्का पड़ा, फिर वाइड गेंद पर एक एक्स्ट्रा रन और फिर आखिरी गेंद पर चौका। इस तरह से कोली का ओवर कुछ इस तरह गया 1, 5WD, 6, 4, 6, 7NB, 0, 7NB, 1WD, 4, फिर क्या था, स्कोर 9 ओवर में 148 पर तीन हो गया। आखिरी ओवर चमलका फर्नांडो ने किया और उनका स्वागत भी छक्के से हुआ, फिर सिंगल के बाद लगातार तीन छक्के पड़े और 9.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 173 रन बनाकर ऑस्ट्रिया ने मैच अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ेंः ध्रुव जुरेल की गार्डन में मना किया तो एयरपोर्ट में घूमने आ गए पोस्ट पर आए मस्त कमेंट्स, एक यूजर ने लिखा- रोहित शर्मा के 99+ मिस्ड कॉल्स

#     

trending

View More