ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 नाम कंफर्म, लिस्ट में एक भारतीय; यशस्वी के साथ हो गया 'खेला'

ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 नाम कंफर्म, लिस्ट में एक भारतीय; यशस्वी के साथ हो गया 'खेला'

3 days ago | 5 Views

आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों का नाम कंफर्म हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। लिस्ट में इंग्लैंड के दो जबकि भारत और श्रीलंका का एक-एक प्लेयर है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। बुमराह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट हासिल कर लिए हैं।

यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया 'खेला'

हालांकि, भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ 'खेला' हो गया। उन्हें सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया। यशस्वी ने इस साल 15 टेस्ट में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, यशस्वी से कम रन बनाने वाले दो खिलाड़ियों- हैरी ब्रूक और कामिंडू मेंडिस को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ब्रूक ने 2024 में 12 टेस्ट मैचों में 55.00 की औसत से 1100 रन बटोरे। उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले। मेंडिस ने 9 टेस्ट में 74.92 की औसत से 1049 रन जोड़े। उन्होंने पांच सेंचुरी मारीं और तीन फिफ्टी लगाईं।

रूट ने 2024 में बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की रेस में हैं। उन्होंने मौजूदा साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाए। उन्होंने 17 टेस्ट में उतरने के बाद 1556 रन जोड़े। उनका औसत 55.57 का रहा। उनका एक साल में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2021 में 1708 रन बनाए थे। रूट ने अपने करियर में पांचवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने 2024 में घरेलू और विदेशी मैदानों पर अपना जलवा दिखाते हुए 6 शतकीय और पांच अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उनकी टेस्ट सेंचुरी की संख्या बढ़कर 36 पर पहुंच गई है। वह संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने भी इतने ही टेस्ट शतक लगाए।

ये भी पढ़ें: ICC क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी होगी जसप्रीत बुमराह और ट्रैविस हेड की लड़ाई, ये भी हुए शॉर्टलिस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईसीसी     # इंग्लैंड     # भारत    

trending

View More