India vs Pakistan मैच के 3 सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट्स, इन धुरंधरों ने ऐसे बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल

India vs Pakistan मैच के 3 सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट्स, इन धुरंधरों ने ऐसे बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल

3 months ago | 20 Views

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सबसे चर्चित मुकाबले में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने रोमांचक रहे लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी। भारतीय टीम ने सिर्फ 119 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम 120 रन चेज करने में ही हथियार डाल गई। एक समय पाकिस्तान की टीम जीत के आसपास नजर आ रही थी, लेकिन पाकिस्तान का खेल कैसे बिगड़ा और भारतीय टीम ने कैसे पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनी, उसके पीछे के तीन सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट्स के बारे में जान लीजिए। 

1. पंत का प्रहार

एक तरफ न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे, उसी पिच पर ऋषभ पंत ने खतरनाक बल्लेबाजी की और टीम के लिए 31 गेंदों में 42 रन बनाए। उनके कुछ कैच जरूर छोटे, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये पारी जीत का वरदान साबित हुई। अक्षर पटेल के साथ उनकी साझेदारी भी अच्छी रही। पंत की इसी पारी के बदौलत भारत 120 के करीब पहुंच पाया। 

2. बुमराह का कहर

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। न्यूयॉर्क की पिच पर दोपहर में 119 रनों का बचाव करना कठिन लग रहा था, लेकिन बुमराह के स्पेल ने पाकिस्तान की तकदीर बदल दी। उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया था। बुमराह की यही गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए काल बन गई।  

3. रोहित की कप्तानी

अक्षर पटेल को नंबर 4 पर भेजना हो, गेंदबाजी में बदलाव करना हो या फिर गेंदबाजों के मुताबिक फील्डिंग सेट करनी हो...इन सभी मोर्चों पर कप्तान रोहित शर्मा को नंबर मिलने चाहिए। बुमराह के चार ओवर रोहित ने तीन बार में कराए। यही जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहे, क्योंकि उन्होंने तीन विकेट निकाले। स्पिन को देर से लाने के लिए उनकी आलोचना हुई, लेकिन रोहित को अपने पेसर्स पर भरोसा था और यही टीम के काम आया।  

ये भी पढ़ें: t20 world cup points table: भारत ने मारी पॉइंट्स टेबल में बाजी, बद से बदतर हुए पाकिस्तान के हाल; जानें सुपर-8 सिनेरियो

trending

View More