20 साल का पेसर करेगा इंग्लैंड के लिए डेब्यू, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान
3 months ago | 22 Views
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने दो दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स चोटिल हैं और ऐसे में इंग्लैंड टीम की कप्तानी ओली पोप कर रहे हैं। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना चुका है। इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में मैथ्यू पॉट्स की जगह जोशुआ हल को जगह दी है। 20 साल के जोश हल तेज गेंदबाज हैं और इस तरह से वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने उतरेंगे।
जोश हल युवा तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 10 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। 10 फर्स्ट क्लास मैचों में हल ने 16 विकेट चटकाए हैं। जोश लेफ्ट आर्म पेसर हैं। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग XI- डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटिंक्सन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।
जोश हल पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई स्क्ववॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मार्क वुड के चोटिल होने के बाद उनको रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी। इस सीरीज में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया है और पहला टेस्ट पांच विकेट से जबकि दूसरा टेस्ट 190 रनों से अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बैटर जो रूट जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रूट ने दो मैचों की चार पारियों में 116.67 की औसत से 350 रन बना डाले हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। श्रीलंकाई टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में टॉप ऑर्डर के बैटर्स का बढ़िया प्रदर्शन नहीं करना एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट असिता फर्नांडो ने लिए हैं। असिता ने कुल 14 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश नहीं जाएंगे शाकिब अल हसन, भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की भरेंगे उड़ान, जानिए वजह
#