ODI क्रिकेट में 2 दिन में बने 2 विश्व रिकॉर्ड, गेंदबाज ने लिए डेब्यू मैच में लिए 7 विकेट; 23 गेंदों में ओपनर से नहीं खुला खाता

ODI क्रिकेट में 2 दिन में बने 2 विश्व रिकॉर्ड, गेंदबाज ने लिए डेब्यू मैच में लिए 7 विकेट; 23 गेंदों में ओपनर से नहीं खुला खाता

3 months ago | 31 Views

स्कॉटलैंड में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023-27 लीग 2 के मैच खेले जा रहे हैं। पिछले दो दिन में इस टूर्नामेंट में दो विश्व रिकॉर्ड बने हैं। इनमें एक शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड है, जबकि दूसरा शानदार विश्व रिकॉर्ड है। 20 जुलाई को नामीबिया के क्रिकेटर से 23 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खुला, जबकि अगले दिन स्कॉटलैंड के गेंदबाज ने अपने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल ने ओमान के खिलाफ डेब्यू करते हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मैच में 21 रन देकर 7 विकेट निकाले। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए कोई भी गेंदबाज 6 से ज्यादा विकेट नहीं निकाल सका है। हालांकि, चार्ली कैसेल ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो अभी तक साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम दर्ज था। कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट डेब्यू मैच में चटकाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स हैं। उन्होंने 22 रन देकर 6 विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ ओडीआई डेब्यू मैच में चटकाए थे। 

वहीं, एक दिन पहले नामीबिया के ओपनर ने इसी स्कॉटलैंड के खिलाफ 23 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया था और आउट भी हो गया था। लोहनड्रे लॉरेंस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 23 गेंदों के बाद शून्य किया। ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना एक भी रन बनाए सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने का विश्व रिकॉर्ड है। हालांकि, ओपनर के तौर पर ये रिकॉर्ड है, लेकिन 31 गेंदों में भी एक बल्लेबाज का खाता नहीं खुला था। वेस्टइंडीज के रुनको मोर्टन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 31 गेंद खेलकर भी एक रन नहीं बना पाए थे और आउट हो गए थे। वे नंबर तीन पर उतरे थे। 

ये भी पढ़ें: विवादों में ब्रायन लारा की किताब, विव रिचर्ड्स पर लगाए हैं संगीन आरोप; कार्ल हूपर बोले- माफी मांगें पूर्व कप्तान

#     

trending

View More