PCB के 2 फैसलों ने जेसन गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया, कोच ने अचानक नहीं लिया इतना बड़ा फैसला

PCB के 2 फैसलों ने जेसन गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया, कोच ने अचानक नहीं लिया इतना बड़ा फैसला

4 months ago | 5 Views

जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिए जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिए काफी परेशानियां खड़ी कर दी थीं। गिलेस्पी को एक महीना पहले ही सफेद गेंद की टीमों के मुख्य कोच के पद की भी पेशकश की गई थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘हालात ऐसे बनाए गए कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी को टीम से जुड़े अधिकांश फैसलों से अलग रखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार को आगे नहीं बढ़ाया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम उनसे मशविरा किए बिना चुन ली गई।’’ गिलेस्पी का अनुबंध 2026 में समाप्त होना था।

सूत्र ने कहा, ‘‘गिलेस्पी इस बात से खुश नहीं थे कि नीलसन का करार आगे नहीं बढाया गया। बोर्ड ने सीमित ओवरों के प्रारूप के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद इस्लाम को सहयोगी स्टाफ में चुना।’’ गिलेस्पी से पहले पाकिस्तान टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दिया था।

कर्स्टन ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना होने से पहले अधिकार के मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेदों का हवाला देते इस्तीफा सौंपा था। गिलेस्पी और कर्स्टन दोनों को टी20 विश्व कप 2024 से पहले दो साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति के साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कोच की जिम्मेदारी भी जावेद को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार किया अपने रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मैं ईमानदारी से पीसीबी…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# क्रिकेट     # पाकिस्तान    

trending

View More