
123 वनडे मैचों के बाद बाबर आजम और विराट कोहली में कौन सा खिलाड़ी है बेहतर? आंकड़े कर देंगे हैरान
2 months ago | 5 Views
इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अपना नाम बनाया हुआ है। वे उसी तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, जो एक जमाने में विराट कोहली खेला करते थे। हालांकि, बाबर आजम के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय में गिरावट जरूर आई है, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज के आंकड़े भारतीय बल्लेबाज से बेहतर हैं। हालांकि, ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन फिर भी बाबर आजम करियर के इस पड़ाव पर विराट कोहली से आगे हैं।
करियर के 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद बाबर आजम ने 120 पारियों में 5957 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 117 पारियों में 5154 रन बनाए थे। बाबर आजम का औसत अब तक 56.73 का है, जबकि विराट कोहली का औसत उस समय तक 52.06 का था। बेस्ट स्कोर बाबर का 158 है, जबकि विराट कोहली का 183 था। बाबर आजम ने 34 अर्धशतक और 19 शतक अब तक जड़े हैं, जबकि इतने मैचों के बाद विराट कोहली ने 28 अर्धशतक और 17 शतक जड़े थे। स्ट्राइक रेट की बात करें तो बाबर आजम का विराट कोहली से मामूली सा कम है। बाबर ने 88.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि उस समय तक विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 88.92 का था।
इस तरह कहा जाए तो विराट कोहली से बाबर आजम 123 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद बेहतर हैं। हालांकि, विराट कोहली के करियर के अगले कुछ साल बहुत बेहतरीन गुजरे थे। ऐसे में क्या बाबर आजम उस तरह की क्रिकेट खेल पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी। बाबर पर आरोप लगता है कि वे छोटी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन असल में उनके आंकड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे हैं। विराट कोहली के आंकड़े भी इन टीमों के खिलाफ बेहतरीन हैं।
ये भी पढ़ें: मैंने सीखा कि...रोहित शर्मा की इस खासियत ने ऋषभ पंत पर छोड़ी गहरी छाप, LSG के कप्तान ने किया कबूल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # बाबरआजम # इंग्लैंड