सुधार करना होगा...आयरलैंड को रौंदकर भी मंधाना के मन में रह गई ये कसक, वर्ल्ड कप को लेकर चेताया

सुधार करना होगा...आयरलैंड को रौंदकर भी मंधाना के मन में रह गई ये कसक, वर्ल्ड कप को लेकर चेताया

2 months ago | 5 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 304 रनों से धूल चटाई। यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 435/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था और आयरलैंड की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। आयरलैंड को 3-0 से रौंदने के बावजूद स्मृति मंधाना के मन में एक कसक रह गई है। मंधाना ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजदूगी में सीरीज में भारत की बागडोर संभाली।

मंधाना ने कहा कि टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर चेताया है, जिसका आयोजन भारत में होगा। मंधाना ने तीसरे वनडे के बाद कहा, ‘‘आक्रामक खेलने की ही रणनीति बनाई थी। मैं सोच रही थी कि बहुत मैचों में इस तरह खुलकर खेलने का मौका नहीं मिलता है लिहाजा मैने कुछ शॉट्स आजमाये। कई बार नतीजा अनुकूल रहता है तो कई बार नहीं। आज अनुकूल था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि सभी को अभ्यास मिल गया। जेमी (रौड्रिग्स), हरलीन (देयोल), प्रतिका (रावल) और रिचा (घोष) के लिए मैं बहुत खुश हूं।’’

उन्होंने आगे कहा कि अगस्त सितंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। मंधाना ने कहा, ‘‘बहुत सारी चीजें हैं। हम इस जीत का मजा लेना चाहते हैं लेकिन विश्व कप की तैयारियों पर भी नजर है। हमें फील्डिंग और विकेट के बीच दौड़ पर काम करना होगा। 50 ओवरों के क्रिकेट में यह काफी अहम है। इन दोनों पर काम करने पर हम कुछ खास कर सकते हैं।’’ मंधाना ने मैच में 80 गेंदों में 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 70 गेंदों में रिकॉर्ड शतक पूरा किया।

प्लेयर आफ द मैच चुनी गईं प्रतिका ने कहा कि वह सिर्फ यह सोच रही थी कि शतक पूरा करके हेलमेट को चूमने का समय कब आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि कब हेलमेट का चुंबन लेने का मौका मिलेगा। मैं उसकी कल्पना कर रही थी और वही करना चाहती थी।’’ महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, ‘‘हमने लगातार दो सीरीज जीतीं। वेस्टइंडीज के बाद अब आयरलैंड। इससे विश्व कप से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर अभी भी सस्पेंस, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# वर्ल्डकप     # हरमनप्रीतकौर     # स्मृतिमंधाना    

trending

View More