
स्टीव स्मिथ की क्या किस्मत है! बोल्ड होने ही वाले थे और बल्ले ने कर दिया 'चमत्कार', देखिए VIDEO
2 months ago | 5 Views
क्रिकेट मैच में खिलाड़ी की काबिलियत तो मायने रखती है लेकिन कई बार किस्मत का साथ होना भी जरूरी होता है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) में किस्मत के धनी निकले। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच में बोल्ड होने से बाल-बाल बचे क्योंकि उनके बल्ले ने 'चमत्कार' कर दिया। वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि स्मिथ की क्या शानदार किस्मत है! वह बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं।
स्मिथ ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 31 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। स्मिथ की पारी के दौरान एक ऐसा मौका आया, जब शॉट खेलने के बाद गेंद स्टंप्स में घुसने वाली थी। हालांकि, स्मिथ ने गजब की फुर्ती दिखाई और पीछे मुड़कर बल्ला चलाया। उनकी किस्मत अच्छी थी कि बल्ला जाकर गेंद पर लगा। ऐसे में गेंद स्टंप्स से दूर चली गई और बल्लेबाज ने राहत की सांस ली।
स्मिथ की वीडियो पर क्रिकेट फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''स्टीव स्मिथ ने क्या गजब का बचाव किया है।'' दूसरे ने कहा, ''क्लासिक था। बल्ले ने कमाल कर दिया।'' तीसरे ने लिखा, ''स्टीव स्मिथ ने दिखा दिया कि वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि फुल-टाइम फील्डर भी हैं। उनकी फुर्ती का जवाब नहीं।'' अन्य ने कहा, ''वह बहुत ही भाग्यशाली हैं। उन्होंने समय रहते गेंद को स्टंप्स से टकराने से बचाया।''
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोश फिलिप (8) दूसरे ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। जैक एडवर्ड्स (8) का भी नहीं चला। हालांकि, स्मिथ ने काफी देर तक मोर्चा संभाला। वह नौवें ओवर में जेमी ओवरटन का शिकार बने। सिडनी सिक्सर्स ने महज 92 रन जोड़कर पांच विकेट खो दिए।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्टीव स्मिथ # क्रिकेट