ये हैं भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें, श्रेयस पर भरोसे से लेकर 'स्पिन तिकड़ी' पर दांव

ये हैं भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें, श्रेयस पर भरोसे से लेकर 'स्पिन तिकड़ी' पर दांव

1 month ago | 5 Views

भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित हो चुका है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। रोहित के अलावा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम में हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी है। हालांकि, बुमराह की मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। चलिए, आपको भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें बताते हैं। पाकिस्तान की मेजबानी वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी।

श्रेयस अय्यर पर जताया भरोसा

श्रेयस अय्यर भले ही अभी भारत के टेस्ट और टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वनडे में उनपर एक बार फिर भरोसा जताया गया है। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतकीय पारी खेलीं। उन्होंने टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ी है। श्रेयस ने अगस्त में श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे खेले थे लेकिन वह फ्लॉप रहे। श्रेयस ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 11 मैचों में 530 66.25 के शानदार औसत से 530 रन बटोरे थे। भारतीय फैंस को फिर श्रेयस से आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

शमी-कुलदीप फिट होकर लौटे

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे सेटअप में भी कमबैक कर लिया है। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था। शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे। उन्हें लंबे तक समय एड़ी की वजह से जूझना पड़ा। शमी के अलावा 'चाइनामैन स्पिनर' कुलदीप यादव भी फिट हौकर लौटे हैं। उन्होंने दो महीने पहले कमर की सर्जरी कराई थी। उन्होंने आखिरी मैच अक्तूबर 2024 में खेला था।

यशस्वी को पहली बार चुना गया

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारत की वनडे टीम में चुना गया है। हालांकि, यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, सभी की इसपर नजरें रहेंगी। 22 वर्षीय प्लेयर ने अभी तक 19 टेस्ट में 1798 और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बनाए हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को आगामी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया गया है। गिल को एक बार फिर उपकप्तानी मिलना स्पष्ट संकेत है कि उन्हें भविष्य के लीडर के रूप में देखा जा रहा है। केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने के बावजूद गिल लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बने हुए हैं। गिल पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं।

'स्पिन ऑलराउंडर तिकड़ी' पर दांव

भारत ने स्पिन ऑलराउंडर की तिकड़ी को लेकर अहम दांव चला है। भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यूएई में खेलने हैं। हालांकि, तीनों का प्लेइंग इलेवन में एकसाथ उतरना मुश्किल है। भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक एकमात्र फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

ये भी पढ़ें: कौन जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025? सुनील गावस्कर ने भारत नहीं इस टीम का नाम लिया
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट     # गौतमगंभीर    

trending

View More