
मुंबई के लिए रणजी मैच खेलेगी 'भारत की टीम', रोहित शर्मा और यशस्वी समेत इन सितारों का हुआ सिलेक्शन
2 months ago | 5 Views
किसी टीम की प्लेइंग इलेवन में अगर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हों, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हों, ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा हों तो आप इसे भारतीय टीम ही कहेंगे ना? पहला ख्याल तो इन खिलाड़ियों को देखकर आपके दिमाग में भी यही आएगा कि ये भारतीय टीम है, लेकिन असल में ये मुंबई की टीम है, जो जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मैच में उतरने वाली है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सोमवार 20 जनवरी को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है, जहां पहले से ही कप्तान अजिंक्य रहाणे, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं। 23 जनवरी को मुंबई के एमसीए शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, बीकेसी में ये मैच खेला जाना है, जो जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ है। रोहित शर्मा ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के टीम के ऐलान के दौरान रणजी मैच में खेलने की पुष्टि कर दी थी।
रोहित शर्मा की फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में अच्छी नहीं है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचो में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि, अब बीसीसीआई ने सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट को मैंडेटरी कर दिया है तो फिर रोहित शर्मा को भी मैदान में उतरना होगा। अगर खिलाड़ी चोटिल है या फिर वर्कलोड का मामला है तो फिर उसे इससे छूट दी जाएगी। इस समय विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और कुलदीप यादव अलग-अलग कारणों से क्रिकेट से दूर हैं।
मुंबई की रणजी टीम इस प्रकार है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुश मात्रे, श्रेयस अय्यर, सिधेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तैमोर, आकाश आनंद, तनुश कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिलवेस्टर डिसूजा, रोस्टोन डियास और कार्श कोठारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 की 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान, RCB समेत इन 3 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # यशस्वी जयसवाल