
भारत के लिए पिछले 2 साल में उपकप्तानी की नाव पर सवार हो चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
2 months ago | 5 Views
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से कप्तान तो ज्यादातर सीरीजों में रोहित शर्मा रहे हैं, लेकिन उपकप्तान बदलते चले गए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया तो फिर कप्तान भी बदल दिया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते करीब दो साल में भारत के लिए आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों ने उपकप्तानी की है। यहां तक कि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं।
हम यहां जिक्र बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट का करेंगे, जिसमें आपको पता चलेगा कि कौन-कब कप्तान या उपकप्तान था। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा और वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या कप्तान और सूर्यकुमार यादव उपकप्तान थे। इसके बाद आयरलैंड में टी20 सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह कप्तान थे और उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ थे। एशियन गेम्स 2023 में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ थे, उसमें वाइस कैप्टन का जिक्र नहीं था। एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा कप्तान थे और उप कप्तान हार्दिक पांड्या थे। वर्ल्ड कप में हार्दिक के चोटिल होने पर उपकप्तान केएल राहुल थे।
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान थे और उपकप्तान पहले कुछ मैचों के लिए रुतुराज गायकवाड़ थे। सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए उपकप्तान श्रेयस अय्यर थे। साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2023-24 में टेस्ट में कप्तान रोहित और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह थे। टी20 के लिए कप्तान सूर्या और उपकप्तान रविंद्र जडेजा थे। वनडे के लिए कप्तान केएल राहुल थे। उसमें उपकप्तान का जिक्र नहीं था।
2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोहित थे, लेकिन कोई उपकप्तान नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित-बुमराह की जोड़ी दिखी। वनडे मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक खेले नहीं गए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कप्तान थे और उपकप्तान हार्दिक पांड्या थे। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। ऐसे में कप्तान किसे होना चाहिए था? सभी का जवाब था हार्दिक पांड्या को, जो 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करते आ रहे थे।
हालांकि, बीसीसीआई ने टी20 टीम की कमान आधिकारिक तौर पर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी शुभमन गिल ने की। श्रीलंका के दौरे से टी20 टीम के कप्तान सूर्या बने और उनके साथ वाइस कैप्टन शुभमन गिल थे। हालांकि, अगली सीरीज से शुभमन गिल गायब थे तो कोई उपकप्तान बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ नहीं था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कोई उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को नहीं दिया गया, लेकिन अब 2025 में सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान मिला है। ये अक्षर पटेल हैं। वहीं, वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को टीम में होते हुए ये जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
इस तरह हमने देखा कि पिछले करीब दो साल में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर चुके हैं, जबकि उपकप्तानी अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने की है। इस तरह कहा जा सकता है कि उपकप्तानी की नांव बड़ी हिचकोले खा रही है।
अब सवाल यह है कि जो इस समय टीम इंडिया के कप्तान हैं, वे हटेंगे तो क्या इन्हीं उपकप्तानों को प्रमोट करके कप्तानी मिलेगी, क्योंकि अगर ऐसा होता तो फिर हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होते। ऐसे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा। वैसे भी रोहित शर्मा अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे और सूर्या 34 के हो चुके हैं। कप्तान के तौर पर रोहित के पास ज्यादा वक्त नहीं है, जबकि सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक कम से कम टीम के कप्तान होंगे।
ये भी पढ़ें: 123 वनडे मैचों के बाद बाबर आजम और विराट कोहली में कौन सा खिलाड़ी है बेहतर? आंकड़े कर देंगे हैरान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # टी20वर्ल्डकप # हार्दिकपांड्या