
पंजाब-हरियाणा के फेर में केएल राहुल, रणजी में ये 7 दिन होंगे बेहद अहम; कर्नाटक के इन 2 धुरंधरों पर भी नजरें
2 months ago | 5 Views
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सत्र के दूसरा चरण का 23 जनवरी से आगाज होने जा रहा है। आगामी चरण में कई बड़े खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल अनफिट होने के कारण पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं। कर्नाटक में जन्मे राहुल फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं। कर्नाटक और पंजाब के बीच गुरुवार से मुकाबला खेला जाएगा। राहुल 7 दिन बाद कर्नाटक के अगले रणजी मैच में उपलब्ध रह सकते हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह बेंगलुरु में कर्नाटक बनाम पंजाब मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम को इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। राहुल 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी मैच में खेल सकते हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पंजाब के खिलाफ मैच के लिए एक या दो दिन में टीम की घोषणा कर सकता है। भारतीय टीम में शामिल कर्नाटक के अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। देवदत्त अच्छी लय में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद खेले गए दो मैचों में एक शतक और अर्धशतक लगाए हैं।
बीसीसीआई ने हाल ही में जारी 10 सूत्री आदेश में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। खिलाड़ियों को इस शर्त से छूट पाने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में अगले रणजी मैच के लिए दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में रखा गया है लेकिन उनके चोट की खबर आने के बाद उनकी उपलब्धता पर संशय है। रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों को बताया कि उन्हें सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट लगी थी। वहां फिजियो ने उनका उपचार किया था। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पांच टेस्ट में 190 रन बटोरे।
ये भी पढ़ें: ना बुमराह, ना पंत और ना ही जायसवाल…मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुन सबको किया हैरान