
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इतना सस्ता टिकट, पाकिस्तान के दाम ने किया हैरान; भारत में लग जाती तगड़ी लाइन
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।
दस्तावेज की प्रति पीटीआई के पास है। दस्तावेज के अनुसार, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी। पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये (3726 भारतीय रुपये) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपये) की होगी।
कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये (1086 भारतीय रुपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपये) है। पीसीबी कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिए 12500 रखना चाहता है। आम दर्शकों के लिए 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं।
आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है। इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है। भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जाएगी, जिसमें मैदान का किराया शामिल है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#