
चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन के बाद ऋषभ पंत के लिए आई गुड न्यूज, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
2 months ago | 5 Views
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में ऋषभ पंत का भी चयन हुआ है। पंत के चयन को लेकर संश्य था क्योंकि संजू सैमसन उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुने जाने के बाद ऋषभ पंत के लिए एक और गुड न्यूज सामने आई है। ऋषभ पंत को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, टीम इंडिया की नहीं बल्कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की। एलएसजी जल्द ही अधिकारिक घोषिणा कर सकती है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान बनाया जाना तय है। नवंबर 2024 की मेगा नीलामी में पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि एलएसजी के नए कप्तान का आधिकारिक ऐलान 20 जनवरी को हो सकता है। आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संजीव गोयनका सोमवार, 20 जनवरी को कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की घोषणा करने के लिए एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
बता दें, पहले तीन सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई केएल राहुल ने की थी। उनकी कप्तानी में टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची, मगर कभी खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाई। 2024 का सीजन टीम के लिए भुला देने वाला रहा क्योंकि वे पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रहे।
इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल और एलएसजी के रास्ते भी अलग-अलग हो गए। केएल राहुल को अब दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल को डीसी में कप्तानी मिलने की संभावना काफी कम है क्योंकि फ्रेंचाइजी इसके लिए अक्षर पटेल पर भरोसा जता रही है।
2016 से दिल्ली की टीम के साथ रहे पंत को आईपीएल 2021 में पहली बार कप्तानी का मौका मिला। 2023 सीजन को छोड़कर उन्होंने हर सीजन में टीम की कमान संभाली, अब उनकी नजरें एलएसजी को खिताब जीताने पर होगी।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पाकिस्तान में काटा गर्दा, 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभपंत # रोहितशर्मा # दिल्लीकैपिटल्स