करुण नायर नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका, दिनेश कार्तिक बोले- चिंता मत करो…

करुण नायर नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका, दिनेश कार्तिक बोले- चिंता मत करो…

2 months ago | 5 Views

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है, मगर अभी तक इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी खत्म होने का इंतजार कर रहा है औऱ टीम का ऐलान 19 जनवरी को हो सकता है। विजय हजारे ट्रॉफी में लाजवाब फॉर्म में चल रहे करुण नायर ने चयनकर्ताओं समेत हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 752 की औसत से इस खिलाड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में इतने ही रन बनाए हैं, 7 पारियों में वह सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। वह अभी तक 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं। विदर्भ की उनकी टीम फाइनल में है और खिताबी मुकाबले में भी उनसे इसी तरह के अविश्वसनीय प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

करुण नायर ने अपने इस उम्दा प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए दावेदार भी ठोकी है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम लगभग तैयार है और अब नायर स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाएंगे।

कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "करुण नायर, आप जिस फॉर्म में हैं, उसे देखना अविश्वसनीय है। यहां तक ​​कि मयंक अग्रवाल भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय वनडे टीम लगभग तैयार है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए जा सकते।"

उन्होंने कहा, "हां, करुण नायर को टीम में लाना बहुत लुभावना है और मुझे लगता है कि उन्होंने बातचीत का हिस्सा बनने का अधिकार अर्जित किया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह बना पाएंगे। लेकिन अगर वह इसी तरह आगे बढ़ते रहे, तो क्यों नहीं? ऐसा फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज जो तेज और स्पिन दोनों तरह से खेलता है, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।"

हालांकि कार्तिक को इस बात का भरोसा है कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा चुके यशस्वी जायसवाल का चयन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में होगा।

उन्होंने कहा, “उसे (जायसवाल को) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया का उसका दौरा काफी लंबा रहा है, जो एक युवा खिलाड़ी के लिए मानसिक रूप से थका देने वाला है। उसे आराम की जरूरत है। 5 मैचों की सीरीज, टेस्ट सीरीज खेलना कोई मजाक नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) सही काम किया है। 100% उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा। चिंता मत करो।”

ये भी पढ़ें: जायसवाल-पंत और गिल को किया गया टी20 से ड्रॉप? नहीं..तो रणजी ट्रॉफी क्यों खेलेंगे, क्या है BCCI की प्लानिंग

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# करुण नायर     # ऋतुराज गायकवाड    

trending

View More