ऋषभ पंत ने कप्तानी का ऑफर ठुकराकर जीता दिल, टीम हित में लिया ये बड़ा फैसला

ऋषभ पंत ने कप्तानी का ऑफर ठुकराकर जीता दिल, टीम हित में लिया ये बड़ा फैसला

2 months ago | 5 Views

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सख्त हो गया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूर कर दिया है। ऐसे में 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को कप्तानी का ऑफर दिया था, मगर इस भारतीय विकेट कीपर ने टीम के हित में सोचते हुए कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है। बता दें, ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी करते हैं, वहीं एक बार उन्होंने भारतीय टीम को भी लीड किया है।

23 जनवरी को दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में है। डीडीसीए ने इस मैच के लिए टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, वहीं विराट कोहली के खेलने पर संशय बरकरार है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने ऋषभ पंत को इस मैच में दिल्ली की टीम को लीड करने का ऑफर दिया था। मगर ऋषभ पंत ने आयुष बदोनी को ही जारी रखने की सलाह दी। पंत का मानना है कि एक मैच में कप्तान बनकर वह टीम का कॉम्बिनेश बिगाड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह बदोनी की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

बता दें, ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में सिलेक्शन लगभग तय है।

मामले से परिचित एक सूत्र ने बताया, "उन्हें कप्तानी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, उन्होंने सुझाव दिया कि बदोनी को कप्तान बने रहना चाहिए। उनका मानना ​​था कि केवल एक अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल फ्रैंचाइज कप्तान के रूप में उनके अनुभव के आधार पर कप्तान के रूप में कदम रखना सही नहीं होगा। उन्हें लगा कि कप्तान के रूप में उनके प्रवेश से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। इसके बजाय, उन्होंने मौजूदा कप्तान और कोच (सरनदीप सिंह) पर भरोसा जताया, ताकि वे सीजन की शुरुआत में उनके द्वारा देखे गए विजन को आगे बढ़ा सकें।"

बता दें, ऋषभ पंत ने आखिरी रणजी मुकाबला 2018 में खेला था, वह 7 साल बाद घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में कदम रखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या अचानक कैसे हुए लीडरशिप ग्रुप से गायब, क्यों छीनी गई उप-कप्तानी? दिनेश कार्तिक भी हैरान

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More