
ऋषभ पंत के कंधे पर ये किसका हाथ? 6 साल पुरानी रहस्यमयी तस्वीर से आखिरकार उठा पर्दा
2 months ago | 5 Views
2019 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें एक बड़ा रहस्या छिपा था। 'ऋषभ पंत के कंधे पर किसका हाथ है?' हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा हो रही थी। अब 6 साल बाद इस रहस्यमयी तस्वीर से खुद पंत ने पर्दा उठाया है। इस वायरल तस्वीर में ऋषभ पंत के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल है। वर्ल्ड कप 2019 के दौरान बॉयज डे आउट के दौरान इन खिलाड़ियों ने यह तस्वीर ली थी, मगर उन्हें भी नहीं पता थोा कि यह तस्वीर हास्य और भ्रम से भरी एक इंटरनेट सनसनी बन जाएगी।
दरअसल, इस तस्वीर में ऋषभ पंत के पीछे कोई नहीं है, मगर फिर भी उनके बाएं कंधे पर एक हाथ।
हाल ही में ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #AskRP के साथ फैंस को सवाल पूछने को कहा।
ऋषभ पंत ने लिखा, “कुछ समय मिला और ढेर सारे जवाब मिले। #AskRP के साथ अपने सवाल पूछें।”
तब एक फैन ने यही तस्वीर शेयर कर ऋषभ पंत से पूछा “सबसे बड़ा रहस्य सुलझाओ। तुम्हारे कंधे पर किसका हाथ था?”सा
ऋषभ पंत ने जवाब में लिखा, “मयंक भाई का”
इसी के साथ 6 साल पुरानी यह मिस्ट्री अब सॉल्व हो चुकी है।
2019 वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ समाप्त हो गया था। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 648 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, मगर टीम खिताब नहीं जीत पाई। यह एमएस धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच और विराट कोहली का बतौर कप्तान आखिरी वनडे वर्ल्ड कप था।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के सम्मान में सरकार ला रही है 7 रुपये का नया सिक्का? क्या है सच्चाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभपंत # एमएसधोनी # हार्दिकपांड्या