सलमान खान से मिलने एकनाथ शिंदे पहुंचे तो लोगों को दिखा अंदर का वीडियो, बोले- घर तो वाकई छोटा है

सलमान खान से मिलने एकनाथ शिंदे पहुंचे तो लोगों को दिखा अंदर का वीडियो, बोले- घर तो वाकई छोटा है

5 months ago | 26 Views

सलमान खान को धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सलीम खान और सलमान का हालचाल लिया और प्रोटेक्शन का आश्वासन भी दिया। सीएम की विजिट की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग सलमान के घर को देखकर हैरान हो रहे हैं कि क्या वाकई इतना छोटा है। वहीं कुछ ये भी बोल रहे हैं कि सीएम के प्रोटोकॉल का ध्यान न रखकर सलीम खान पहले बैठ गए।

घर ने खींचा ध्यान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को सलमान खान के घर पहुंचे थे। कुछ रोज पहले सलमान के घर के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल लिया और अलग से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। उनके घर के अंदर का वीडियो वायरल है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। ट्विटर पर क्लिप शेयर की गई है। इस पर कई कमेंट्स दिख रहे हैं।

लोग बोले, फॉलो नहीं किया प्रोटोकॉल

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, मुझे एक चीज हैरान कर रही है, वो है उनका घर, छोटा, सिंपल और मीडियॉकर, जबकि वह सबसे प्रीमियम जगह पर विला खरीद सकते हैं, इंट्रेस्टिंग और इम्प्रेसिव बात है। उन लोगों के लिए उदाहरण है जो बिल्डिंग और बड़े घरों में सिर्फ समाज को दिखाने के लिए पैसे बर्बाद करते हैं। एक ने लिखा है, सीएम के बैठने से पहले सलमान कान और उसके पिताजी बैठ गए सोफे पर, कोई प्रोटोकॉल तो होता होगा।

 

 

 

खत्म करेंगे बिश्नोई गैंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान से मिलकर लौटने के बाद एकनाथ शिंदे ने लॉरेंस गैंग का खात्मा करने की बात कही थी। शिंदे ने पत्रकारों से कहा था, मुंबई में कोई गैंग नहीं है। मुंबई में अंडरवर्ल्ड के लिए कोई जगह नहीं है। ये महाराष्ट्र है, ये मुंबई है। हम इस (लॉरेंस) बिश्नोई (गैंग) को खत्म करेंगे ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।

ये भी पढ़ें: सलमान को जान से मारने की धमकी देने वालों के लिए बोले सलीम खान, ऐसे जाहिलों की…


trending

View More