सलमान खान के घर फायरिंग का गुरुग्राम से कनेक्शन? जानें कौन है गोली चलाने वाला संदिग्ध हमलावर

सलमान खान के घर फायरिंग का गुरुग्राम से कनेक्शन? जानें कौन है गोली चलाने वाला संदिग्ध हमलावर

5 months ago | 27 Views

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर फायरिंग मामले में गुरुग्राम कनेक्शन सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जांच अब मुंबई पुलिस को सौंप दी गई है। सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। अपने फेसबुक पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है।  

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने अभिनेता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा संदेह है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया था।

बांद्रा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुबह करीब 5 बजे दो व्यक्तियों ने 4 राउंड गोलियां चलाईं और भाग गए। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं।

हत्या समेत कई मामलों में वॉन्टेड है संदिग्ध आरोपी

दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि संदेह है कि इनमें से एक आरोपी विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है। वह हरियाणा में हत्या और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है, जो मार्च महीने में गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में वॉन्टेड है। विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिये घटना की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो एक ट्रेलर था।

सीसीटीवी फुटेज से हुई विशाल की पहचान

सूत्रों के मुताबिक, पहले तो पुलिस ने भी उस फेसबुक पोस्ट को इतना गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन जब शूटर्स के चेहरे सीसीटीवी के जरिये साफ हो गए, तो सारी कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि सलमान पर फायरिंग करने वाला विशाल उर्फ कालू था। रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखने वाले विशाल ने पिछले दिनों रोहतक के एक स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी, जिसका सीसीटीवी और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर आ गया था।

सलमान के घर पर फायरिंग करने की 2 सबसे बड़ी वजह

रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन दोनों हमलावरों ने जब से रोहतक में कारोबारी सचिन की हत्या की थी, उसके बाद से ही दोनों फरारी काट रहे थे। उसी दौरान इनको सलमान के घर पर फायरिंग करने के आदेश दिए गए। जिसके पीछे दो मकसद थे। पहला सलमान खान को इस बात का अहसास दिलाना कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है। दूसरी और सबसे बड़ी वजह है मुंबई के दौलतमंदों से मोटी रंगदारी वसूलना। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की माने तो यही वजह है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद कबूलनामे का जो फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया, उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भी नाम लिखा था। सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि दाउद का नाम लिखने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह बताने की कोशिश है कि अब मुंबई में दाउद की कोई हैसियत नहीं है। सुपरस्टार सलमान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुंबई को एक्सटॉर्शन की एक बड़ी मार्किट के तौर पर देख रहा है।

पुलिस का यह भी मानना है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद कबूल करने की वजह अरोपियों का विदेशों में बैठे होना है। गैंगस्टर जानते हैं कि कानून के लंबे हाथ उन तक आसानी से नहीं पहुंच सकते और वो अक्सर छोटे मोटे अपराधों में शामिल लड़को को अपने गैंग में रिक्रूट करते हैं और उनके द्वारा अपने दुश्मनों को ठिकाने लगवाते हैं। वारदात को अंजाम देने के लालच में शूटर्स को भरोसा दिलाया जाता है कि काम हो जाने के बाद उसको भी विदेश में बुला लिया जाएगा। बस इसी लालच में आज के नौजवान किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते।

सलमान को पिछले साल ई-मेल से भेजी गई थी धमकी

पिछले साल मार्च में सलमान खान के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) समेत अन्य धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर प्रशांत गुंजालकर द्वारा बांद्रा पुलिस को दी गई एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और एक कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाते हैं।

पुलिस ने पहले बताया था कि ई-मेल में कहा गया था कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया साक्षात्कार देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। ई-मेल में गुंजालकर से कहा गया था कि अगर सलमान खान इस मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए। पुलिस के मुताबिक, उसमें कहा गया था, ‘‘अभी भी समय है, लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा।’’

पुलिस ने बताया था कि जून 2022 में भी एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र के जरिये सलमान खान को धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें: anupama 15 april 2024: मुश्किल में पाखी को आई अनुपमा की याद, क्या बेटी को दरिंदे से बचा पाएगी अनु?

trending

View More