सिर्फ 3 करोड़ की लागत में बनी थी यह फिल्म, कमाई में पुष्पा-2 और 'कल्कि' को भी पछाड़ा

सिर्फ 3 करोड़ की लागत में बनी थी यह फिल्म, कमाई में पुष्पा-2 और 'कल्कि' को भी पछाड़ा

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ने साल 2024 में कई सुपरहिट फिल्में दीं। प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' से लेकर 'पुष्पा 2 द रूल' तक का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2024 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म कौन सी है? जी नहीं, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री-2 भी इस मामले में टॉप पर नहीं रही है। 'कल्कि 2898 एडी' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' ने जहां वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ का आंकड़ा छुआ था वहीं स्त्री-2 का ग्लोबल कलेक्शन 850 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म

इस बीच साउथ की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसे लेकर शायद ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन महज 3 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म, साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक मलयालब फिल्म 'प्रेमलु' से इस मामले में बाजी मारी है। गिरीश एडी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म सचिन नाम के एक यंग लड़के की कहानी है जो कि प्यार की तलाश में एक कॉम्पलिकेटेड लव ट्राएंगल में आ गया है। फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा और इसे IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है।

कितना रहा था प्रेमलु का कलेक्शन?

फिल्म में नेसलेन के गफूर, ममिथा बैजू, संगीत प्रताब, अखिला भारगवन, श्याम मोहन और मीनाक्षी रवींद्रन समेत कई अन्य कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रोडक्शन बजट की तुलना में 45 गुना कलेक्शन किया था। महज 3 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 136 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इसी के साथ प्रेमलु साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉस कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म भी बन गई है। प्रेमलु जहां बहुत छोटे बजट में बनी थी वहीं दीपिका-प्रभास की कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ रुपये के लगभग था।

क्यों पीछे रह गईं पुष्पा-2 और स्त्री-2?

उधर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 भी 350 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से तैयार की गई थी। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री-2 का बजट उतना ज्यादा नहीं था, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लागत के मुकाबले सिर्फ 10 गुना रहा था, इसलिए यह भी प्रेमलु के मुकाबले लिस्ट में पीछे रह गई। फिल्मों को बड़े पर्दे के लिहाज से ज्यादा वॉच वर्दी बनाने के लिए मेकर्स बड़े-बड़े सेट और VFX का जमकर इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से फिल्म का बजट काफी बढ़ जाता है। कई बार यह कहानी की डिमांड भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना अपार्टमेंट, 4 साल में बढ़ी 168 फीसदी कीमत, हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा2     # अल्लूअर्जुन     # बेबीजॉन     # कल्कि2898एडी     # प्रभास    

trending

View More