
सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को एक्टर से चाहिए ये गिफ्ट, कहा- मांग तो नहीं रहा मगर…
2 months ago | 5 Views
सैफ अली खान को जिस ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, उस ऑटो ड्राइवर ने सैफ से एक गिफ्त मांगा है। दरअसल, हमले के बाद ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ही सैफ को हॉस्पिटल लेकर गए थे। इतना ही नहीं, भजन सिंह ने सैफ की हालत देख उनसे पैसे भी नहीं लिए थे। ऐसे में सैफ भावुक हो गए। अस्पताल से जैसे ही सैफ को छुट्टी मिली उन्होंने भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उन्हें 50 हजार रुपये भी दिए।
सैफ से मिलने के बाद क्या बोले भजन सिंह राणा?
भजन सिंह राणा ने ईटाइम्स को दिए बयान में कहा, “सैफ ने कहा-थैंक्यू तुमने समय पर मुझे अस्पताल पहुंचाया।” जब भजन सिंह से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें इनाम में क्या दिया? तब भजन सिंह ने कहा, “वो तो वही जानते हैं। हम बात नहीं कर सकते। हमारी कोई मांग नहीं। वो जो दे वो ठीक, ना दे तो ठीक। उन्हें जो दिया हमने ले लिया।”
भजन सिंह को सैफ से चाहिए ये इनाम
वहीं इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए बयान में भजन सिंह राणा ने कहा, “अगर वह मुझे उपहार में नया रिक्शा देना चाहें तो मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। मांग तो नहीं रहा मगर अगर उनकी इच्छा होगी और देना चाहेंगे तो ले लूंगा। मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने जो किया है उसके लिए मुझे कुछ मिला या मैं उस चीज के लिए लालच कर रहा हूं।"
मीका सिंह ने किया भजन सिंह को इनाम देने का वादा
गायक मीका सिंह ने भी भजन सिंह के प्रयासों की सराहना की है। इतना ही नहीं, मीका सिंह ने उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम देने का वादा भी किया है।
ये भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ बच्चन को करना पड़े ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ तो कौन होंगे वो 3 लोग, बताया एक नाम
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"