सैफ अली खान पर हमले से हैरान जूनियर एनटीआर, पूजा भट्ट को सता रही चिंता

सैफ अली खान पर हमले से हैरान जूनियर एनटीआर, पूजा भट्ट को सता रही चिंता

2 months ago | 5 Views

सैफ अली खान ने फैंस के लिए गुरुवार की सुबह हैरान करने वाली खबर आई। एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, गुरुवार तड़के 2:30 बजे के आस-पास सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोर घुसे। बताया जा रहा है उसी दौरान चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया जिसके बाद सैफ को साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ अली खान पर हुए इस हमले पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर आम जनता के रिएक्शन आ रहे हैं। पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।

पूजा भट्ट को हुई चिंता

पूजा भट्ट ने मुंबई पुलिस को एक्स हैंडल पर टैग करते हुए लिखा क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? उन्होंने लिखा कि बांद्रा में और पुलिस तैनात करने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा की इस शहर खासकर सबअर्ब की रानी में कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, नेता अजीत पवार और सीएम देवेंद्र फडणवीस को टैग किया है।

सैफ अली खान पर अटैक से हैरान जूनियर एनटीआर

पूजा भट्ट के साथ-साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी इस घटना पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि सैफ अली खान पर अटैक की खबर से वो हैरान और दुखी हैं। उन्होंने सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की कामना की है।

क्या बोले इम्तियाज अली?

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तिया अली ने न्यूज 18 से खास बातचीत में सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "सैफ के साथ हुई घटना चौंकाने वाली है। पहली चीज जो मेरे दिमाग में आ रही है वो ये है कि उसकी चोटें गंभीर नहीं हैं और वो ज्लद ठीक हो जाएंगे।" उन्होंने सैफ के जल्द ठीक होने की कामना की है।

सैफ से मिलने पहुंचे डायरेक्टर सिद्धार्थ

सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपनी पत्नी के साथ उनसे मिलने अस्पताल पहुंते हैं। बता दें, सिद्धार्थ सैफ के साथ सलाम नमस्ते और तारा रम पम जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

सोशल मीडिया यूजर्स भी सैफ अली खान पर हुए इस हमले को लेकर हैरान हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा कि बड़े सितारे तक आजकल सुरक्षित नहीं हैं। बहुत से एक्स यूजर्स ने सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की कामना की है। लोग आशा कर रहे हैं कि जल्द ही सैफ अली खान अस्पताल से घर आएंगे।

सूत्रों की मानें तो इस घटना में सैफ अली खान को एक गहरी चोट आई है जिसके लिए उन्हें 10 टांके लगे हैं। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। सैफ अली खान के घर के आसपास की इमारतों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सैफ अली खान     # करीना कपूर    

trending

View More