
सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को लगाया गले, पूरी की अधूरी विश
2 months ago | 5 Views
सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की उनके साथ फोटो खिंचवाने की विश पूरी हो चुका है। अब बताया जा रहा है कि भजन सिंह राणा नाम के इस ऑटो ड्राइवर से सैफ ने डिस्चार्ज होने से पहले मुलाकात की औरर गले लगाया था। ड्राइवर का पहले इंटरव्यू आ चुका है जिसमें उसने कहा था कि सैफ उसे किस हालत में मिले थे। उसे पता ही नहीं था कि वह एक्टर सैफ अली खान हैं। सैफ ने उनकी साथ फोटो खिंचाने की विश भी पूरी की।
जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनाया था शॉर्टकट
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ उस वक्त उनके घर की कोई कार रेडी नहीं थी। उन्हें ऑटोवाले ने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया था। ऑटो का ड्राइवर इंटरव्यू में घटनाक्रम बता चुका है। उसने जिक्र किया था कि सैफ को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए शॉर्टकट से गया था और पैसे भी नहीं लिए थे। अब तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें सैफ अस्पताल में ऑटो ड्राइवर के साथ दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि सैफ ने ड्राइवर भजन सिंह राणा को गले लगाकर थैंक यू बोला। इतना ही नहीं भजन लाल ने मीडिया को बताया कि सैफ ने उनसे कहा कि कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो बताना।
खून से लाल था सैफ का कुर्ता
भजन सिंह ने बताया था कि उस रात एक महिला ने उनका ऑटो रोका था। सैफ को ऑटो में बैठाया तो उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था। उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था। भजन सिंह ने यह कहा था कि उन्होंने किराया नहीं लिया था बस इस बात की खुशी थी कि वह किसी की मदद कर सके। भजन सिंह ने यह भी बोला था कि वह जानते नहीं थे कि एक्टर है और ऐसी स्थिति में सेल्फी भी नहीं ले सके।
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने फरहान अख्तर-अभय देओल की मुलाकात ने ZNMD 2 पर दिया हिंट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!