
सैफ अली खान के हमलावर के लिए आपस में भिड़े वकील, सुनवाई से पहले हुआ भयंकर ड्रामा
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ पड़े। दरअसल, रविवार के दिन जब पुलिस ने बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पेश किया तब कोर्ट ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस से कोई शिकायत है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद ने कहा, नहीं।
वकालतनामा पर हुआ हंगामा
प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शहजाद को कठघरे में ले जाया गया। इसके बाद, एक वकील सामने आया और उसने आरोपी की ओर से पेश होने का दावा किया। हालांकि, जैसे ही वो ‘वकालतनामा’ (आरोपी द्वारा साइन किया गया पेपर जिसमें वह उस वकील को अपनी तरफ से केस लड़ने की इजाजत देता है) पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने के लिए आगे बढ़ा, दूसरा वकील बीच में आ गया और अपने ‘वकालतनामा’ पर आरोपी का साइन ले लिया।
स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दिया सुझाव
सुनवाई से पहले कोर्ट में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। दोनों वकील आपस में भिड़ पड़े और सब कन्फ्यूज हो गए कि अब आरोपी की पैरवी कौन करेगा। ऐसे में स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को साथ में मिलकर शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘आप दोनों मिलकर आरोपी की पैरवी कर सकते हैं।’’ इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई और अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें: विवियन ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद दिया इंटरव्यू, कहा- ये एक ऐसा शो है जहां…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सैफअलीखान # बॉलीवुड