
विवियन डीसेना की ऑनस्क्रीन मां ने किसे बताया बिग बॉस का विनर? कहा- उनके कैरेक्टर...
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होना है। फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर घर में मौजूद सदस्यों के फैंस और दोस्त उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। घर में टॉप 6 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और चुम दरांग बचे हैं। अब इन छह लोगों के बीच बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए लड़ाई जारी है। इस बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और विवियन डीसेना की को-स्टार किश्वर मर्चेंट ने अपने टॉप 2 सदस्यों के नाम बताए हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक कौन शो का विनर हो सकता है।
किश्वर ने किसे बताया विनर?
बॉलीवुड लाइफ से खास बातचीत में किश्वर मर्चेंट ने कहा, "मेरे टॉप 2 विवियन और करण हैं। उनके कैरेक्टर खुलकर सामने आए हैं। और मुझे लगता है कि विवियन के लिए मैं कहना चाहूंगी कि वो दिल से खेल रहे हैं और ये बेस्ट पार्ट है (काफी लोग अंदर जाते हैं और दिमाग से खेलते हैं जैसे की अविनाश) लेकिन विवियन बहुत साफ दिल का है और ये उसके बारे में सबसे अच्छी बात है।
बिग बॉस 9 का हिस्सा थीं किश्वर मर्चेंट
किश्वर मर्चेंट बिग बॉस 9 का हिस्सा रह चुकी हैं। सीजन 9 में प्रिंस नरूला ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। वहीं, ऋषभ सिन्हा बिग बॉस 9 के रनर अप थे। किश्वर मर्चेंट और विवियन डीसेना की बात करें तो दोनों एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों प्यार की ये एक कहानी में साथ नजर आए थे।
बता दें, किश्वर मर्चेंट ने शो में विवियन डीसेना की मां का किरदार निभाया था। विवियन डीसेना अभय रायचंद नाम के एक वैम्पायर की भूमिका में नजर आए थे। इस सीरियल के सेट पर वाहबिज दोराबजी और विवियन की मुलाकात हुई थी। वाहबिज दोराबजी विवियन की पहली पत्नी है जिससे उन्होंने बाद में तलाक ले लिया था।
ये भी पढ़ें: मेरे पिता 2 साल जेल में रहे, आपातकाल के अत्याचारों को दिखाती है फिल्म; 'इमरजेंसी' पर बोले फडणवीस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!