
बिग बॉस 18: इन खूबियों के आधार पर फिनाले की रेस में मारी एंट्री, टॉप 6 में से किसे मिलेगी ट्रॉफी?
3 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18: आखिर आज वो दिन आ ही गया, जिसका पिछले तीन महीनों से हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जी हां, आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हैं। अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं, जिसके बाद इस सीजन को इसका विनर मिल जाएगा। विनर की रेस में 6 फाइनलिस्ट है। इस रेस में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर विवियन, रजत और करण के विनर बनने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में अब हम आपको इन्हीं तीन कंटेस्टेंट की खूबियां और कमजोरियां बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से फाइल तक पहुंचे हैं। आइए जानते हैं:-
विवियन डेसेना
बिग बॉस 18 शो के लाडले कहे जाने वाले एक्टर विवियन डीसेना शुरू से ही मेकर्स और फैंस के चहेते रहे हैं। पूरे सीजन में विवियन ने अपनी नेचर से घरवालों का दिल जीता।
खूबियां
विवियन डीसेना ने पूरे सीजन में किसी के साथ भी गलत बात नहीं की है। न ही वो किसी से बिना किसी मतलब उलझे। सभी टास्क को विवियन ने पूरी ईमानदारी से पूरा किया। टाइम गॉड के वक्त भी विवियन ने घर के सभी काम को पूरी ईमानदारी से निभाया। वो किसी के लिए भी बायस्ड होते नजर नहीं आए। वहीं, शो से आउट हुए कंटेस्टेंट ने उन्हें जेंटलमैन तक कहा।
कमजोरियां
विवियन शुरू में काफी अच्छी तरह से खेले। उनका गेम काफी उभर कर नजर आ रहा था, लेकिन बीच में वो काफी स्लो नजर आए। इसके बाद जब उनकी पत्नी नूरन ने शो में एंट्री की और उन्हें समझाया तब उनकी आंखें खुली। इसको लेकर बिग बॉस ने भी उन्हें समझाया। बिग बॉस ने कई बार ये भी कहा कि इस घर में उनका एक ही मुद्दा रहा है और वो कॉफी।
करण वीर मेहरा
खतरों के खिलाड़ी के विनर रहे करण वीर मेहरा भी विनर की रेस में आगे चल रहे हैं। करण जब इस शो में आए तब उनका गेम किसी को नजर नहीं आ रहा था। वो बहुत ही स्लो चल रहे थे, लेकिन सेकंड हाफ में उनका गेम जिस तरह से निकल कर सामने आया, उसे देखकर सभी हैरान हैं।
खूबियां
करण वीर मेहरा को ज्यादातर लोग फेम फेस बोल रहे हैं। शो में करण ने जिस तरह से गेम प्ले किया वो वाकई में देखने वाला रहा है। उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है। यही नहीं, करण टास्क में भी काफी आगे रहे।
कमजोरियां
करण का पूरे सीजन सिर्फ चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के साथ ही बेहतर रिश्ते देखे गए। लेकिन उन्होंने जीत के आगे रिश्तों को भी कई बार अहमियत नहीं दी। उनका एक ही मकसद रहा है वो सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी जीतने आए हैं। यही नहीं, बीते दिनों उन्होंने विवियन को उनकी बेटी को लेकर जो रोस्ट वाला मजाक किया उसके बाद फैंस काफी नाराज हैं।
रजत दलाल
रजत दलाल ये एक ऐसा नाम है जो बिग बॉस में जिस तरह से उभरकर सामने आया वो देखने लायक है। रजत अपने गेम और साफ दिल वाले नेचर से सभी का दिल जीत रहे हैं।
खूबियां
रजत ने घर में भले ही किसी के साथ रिश्ते उतने गहरे न किए हो, लेकिन जब भी किसी ने खुद को बिग बॉस के घर में अकेला महसूस किया रजत वहां पर खड़े नजर आए। इस शो में रजत अपनी इमेज को पूरी तरह से बदलने आए हैं और उन्हें देखकर ऐसा लग भी रहा है कि वो इसमें काफी हद तक कामयाब हुए हैं।
कमजोरियां
रजत एक तरफ जहां अपने नेचर को बदलने आए थे। वहीं, बीच-बीच में उनका गुस्सा करना दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया। बात-बात पर फाड़ दूंगा, बाहर मिलना वाली धमकी ने उन्हें कुछ हद तक कमजोर दिखाया है।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने करण जौहर और दिलजीत संग रिश्ते पर कही ये बात, बोलीं- उनके साथ घूमना-फिरना...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!