अभिषेक बच्चन को है पत्नी ऐश्वर्या राय पर गर्व, बोले- जब 82 साल का हो जाऊंगा तो…

अभिषेक बच्चन को है पत्नी ऐश्वर्या राय पर गर्व, बोले- जब 82 साल का हो जाऊंगा तो…

1 month ago | 5 Views

अभिषेक बच्चन की फैमिली में बड़े स्टार्स हैं। डेब्यू के समय से ही उनकी तुलना पिता अमिताभ बच्चन से की गई। उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय भी इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड का बड़ा नाम है। अब अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा कि इन सबके साथ उनका नाम लिया जाना उनके लिए गर्व की बात है। वह यह भी बोले कि उन्हें अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय के अचीवमेंट्स पर प्राउड है।

परिवार के अचीवमेंट्स पर गर्व

अभिषेक बच्चन सीएनबीसी टीवी18 इंडिया से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि आपने कितना भी काम किया हो लेकिन जिंदगी भर आपको किसी न किसी से जोड़ा गया। वो किसी का अचीवमेंट हो, किसी की सफलता या किसी की शानोशौकत, क्या आपके लिए यह आसान था? अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, यह कभी आसान नहीं होता। 25 साल के बाद भी आपसे ये सवाल पूछा जा रहा है अब तक आपको इसकी आदत हो जाती है। कहीं न कहीं मैं ये मानता हूं कि मैं इतना योग्य हूं कि मुझे इन महान नामों के बीच गिना जा रहा है। मैं इस चीज को ऐसे ही देखता हूं। मेरे पेरेंट्स मेरे पेरंटेस हैं। मेरे परिवार मेरा परिवार है। मेरी वाइफ मेरी वाइफ है। मुझे उन सब पर और उनके अचीवमेट्स पर बहुत गर्व है।

पिता की तरह बनना चाहता हूं

अभिषेक आगे बोलते हैं, हम लोग यहां बढ़िया एसी वाले कमरों में बैठे हैं, मुंबई में बैठकर ये इंटरव्यू कर रहे हैं। यहां बढ़िया कॉफी का कप रखा है। और वह 82 साल का इंसान सुबह 7 बजे से केबीसी की शूटिंग कर रहा है। वह उदाहरण हैं। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं। मैं सोने जाता हूं तो सोचता हूं कि ठीक है जब मैं 82 साल का होऊंगा, मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी भी मेरे बारे में यही बात बोले कि मेरे डैड 82 के हैं और अब भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सामने आया रजत दलाल का जर्नी वीडियो, बिग बॉस ने कहा- 'आपकी मां ने कहा था...'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अभिषेकबच्चन     # ऐश्वर्याराय     # सिद्धार्थकन्नन    

trending

View More