पहचान कौन? जब इस एक्ट्रेस के पीरियड्स आए थे तब वह रोने लगी थीं, पिता ने पार्टी रख सेलिब्रेट किया था बेटी का पहला Period
5 months ago | 34 Views
आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पीरियड्स के बारे में बात नहीं करते हैं। जब लड़कियाें के पीरियड्स चल रहे होते हैं तो वे उन पर कई सारी पाबंदियां लगाते हैं, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पीरियड्स के आने को अच्छा मानते हैं। वे अपनी बेटी के पीरियड्स के आने पर दुखी नहीं होते हैं, बल्कि उसे सेलिब्रेट करते हैं। जी हां, ऐसा होता है। आइए आपको इसका एक बहुत ही अच्छा उदाहरण देते हैं।
इस एक्ट्रेस के पिता ने सेलिब्रेट किया था उनका पहला पीरियड
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गर्ल्स बज को दिए इंटरव्यू में अपने पहले पीरियड की कहानी शेयर की थी। भूमि ने बताया था, ‘जब मेरे पहले पीरियड्स आए थे तब मेरी मम्मी घर पर नहीं थी। मेरे पापा घर पर थे। मैं चिल्लाने लगी थी, जोर-जाेर से रोने लगी थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इनता दर्द क्यों हो रहा है। मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया खत्म हो गई है। तब मेरे पापा ने मुझे शांत किया, मेरे लिए सेनेटरी नैपकिन लेकर आए और मुझे सारी चीजें समझाई।’
पैर दबाते थे पिता- भूमि
भूमि ने आगे कहा था, ‘अगले दिन उन्होंने घर पर मेरे लिए पार्टी रखी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ये पल मेरी बेटी की जिंदगी का सबसे इम्पॉर्टेंट पल है। मुझे याद है जब मेरे पीरियड्स आए थे तब मेरे शरीर में बहुत दर्द होता था क्योंकि तब आपके शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं और आपको कुछ समझ नहीं आता है कि आपके साथ हो क्या रहा है। ऐसे में मेरे पापा मेरे पैर दबाया करते थे। जब आपकी जिंदगी में ऐसे मर्द होते हैं तो आपकी जिंदगी बहुत आसान हो जाती है।’