पहचान कौन? ये थी ‘शोले’ की रीमेक, अमिताभ बच्चन ने निभाया था अहम किरदार; मेकर्स को हुआ था 40 करोड़ का नुकसान

पहचान कौन? ये थी ‘शोले’ की रीमेक, अमिताभ बच्चन ने निभाया था अहम किरदार; मेकर्स को हुआ था 40 करोड़ का नुकसान

1 month ago | 11 Views

1975 में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद देओल की फिल्म आई थी ‘शोले’। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। ऐसे में 34 साल बाद राम गोपाल वर्मा ने इसका रीमेक बनाया। उन्होंने रीमेक में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन को कास्ट किया है। मेकर्स को लग रहा था कि जिस तरह 1975 में ‘शोले’ हिट हुई थी ठीक उसी तरह साल 2009 में उनकी फिल्म भी हिट साबित होगी। किंतु ऐसा नहीं हुआ। फिल्म का नाम याद आया? नहीं! चलिए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

सुष्मिता सेन भी थीं फिल्म का हिस्सा

‘सत्या’, ‘सरकार राज’ जैसी फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने ‘शोले’ की रीमेक बनाई थी। उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘आग’ रखा था। अमिताभ और अजय के अलावा इस फिल्म में मोहनलाल, प्रशांत राज सचदेव, सुष्मिता सेन, जे. डी. चक्रवर्ती और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी थे। इतने बड़े-बड़े कलाकारों के बाद भी फिल्म नहीं चली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 7.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अमिताभ बच्चन ने किया था फिल्म पर रिएक्ट

हिंदुस्तान टाइम्स ने इस फिल्म को “लाइफटाइम्स वर्स्ट एवर मूवी अवॉर्ड (अब तक की सबसे खराब फिल्म का पुरस्कार)” का खिताब दिया था। वहीं अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अमिताभ बच्चन ने भी माना था कि ‘आग’ करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। 

ये भी पढ़ें: anupamaa 6 may: आखिरी पल में अनुज पलट देगा पासा, आध्या की घटिया चाल यूं होगी नाकाम

trending

View More