पहचान कौन? प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं एक्ट्रेस, नींद में रोती थीं; लेनी पड़ती थी स्लीपिंग पिल्स

पहचान कौन? प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं एक्ट्रेस, नींद में रोती थीं; लेनी पड़ती थी स्लीपिंग पिल्स

2 months ago | 16 Views

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस का अब एक्टिंग से मोह भंग हाे गया है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात खुद एक्ट्रेस ने कही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले वह प्रेमानंद महाराज की शरण में गई थीं। उन्होंने महाराज से कहा कि अब उनका एक्टिंग में मन नहीं लगता और वह पिछले पांच सालों से अध्यात्म की राह पर हैं। पहचाना? नहीं! चलिए एक और हिंट देते हैं। इस एक्ट्रेस ने टीवी पर सबके सामने अपना स्वयंवर रचाया था। अब भी नहीं पहचाना? अब तो आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताना ही पड़ेगा। पढ़िए।

कौन है ये एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस का नाम रतन राजपूत है। रतन राजपूत ने ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘बिग बॉस 7’, ‘महाभारत’, ‘संतोषी मां’ और ‘संतोषी मां-सुनिए व्रत कहानियां’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने टीवी पर स्वयंवर भी रचाया था। हालांकि, स्वयंवर करने के बाद भी एक्ट्रेस अकेली हैं। एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि नासमझी की वजह से उनका रिश्ता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा था, ‘मेरे स्वयंवर की यादें बहुत अच्छी हैं। उस वक्त मैं थोड़ी नासमझ थी। मेरी सगाई बहुत अच्छे लड़के से टूटी थी। अगर वही स्वयंवर कुछ साल बाद होता तो अलग बात होती। अभिनव तो अच्छा लड़का था, मैं ही थोड़ी नासमझ थी।’

नींद में डायरेक्टर से मांगती थीं समय

रतन ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वह रील से रियल किरदार में स्विच नहीं कर पाती थीं। उन्होंने कहा था, 'मैंने 18 से लेकर 42 घंटों तक की शिफ्ट की है। ऐसे में रील किरदार मेरे अंदर घुस जाता था। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' की शूटिंग खत्म होने के बाद मैं रोती रहती थी। नींद में अपने डायरेक्टर से वक्त मांगती थी। जब मेरी बहन ने मेरी ऐसी हालत देखी तो वो घबरा गई। वह मुझे डॉक्टर के पास ले गई। डॉक्टर ने मुझे बताया कि सोते वक्त भी मेरे दिमाग में मेरे शो का किरदार एक्टिव रहता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर मैंने नींद की गोलियां लेनी शुरू कर दी थीं।'

ये भी पढ़ें: anupamaa : राजन शाही की नेगेटिव इमेज पर तोषू ने किया उन्हें सपोर्ट, कहा- कल को डांटेंगे तब भी इज्जत रहेगी बरकरार

trending

View More