जीशान सिद्दीकी बोले, पिताजी की मौत के बाद हर रात फोन करते हैं सलमान भाई और कहते हैं…
1 month ago | 5 Views
एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि सलमान खान और उनके परिवार ने उनकी बहुत मदद की है। याद दिला दें, 12 अक्टूबर के दिन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब ये बात सलमान को पता चली तब वह ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बीच में ही शूटिंग रोकी और बाबा सिद्दीकी से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए। इतना ही नहीं, वह उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे।
क्या बोले जीशान?
जीशान ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात की। जीशान ने कहा, “मैं पिताजी (बाबा सिद्दीकी) के दोस्तों को सेलेब्स नहीं मानता क्योंकि अगर आपके घर पर कोई हमेशा आता है तो वो आपके घर का सदस्य बन जाता है। भाई, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और ये सब लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। सलमान भाई तो हमेशा…पिताजी की हत्या के बाद सलमान भाई बहुत परेशान थे। पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह थे। पिताजी की मौत के बाद भाई ने बहुत साथ दिया। वह मेरा हालचाल पूछते रहते हैं। रोज रात को कॉल करते हैं और नींद नहीं आ रही है…ये सब बातें करते हैं। उनका सपोर्ट तो हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा।”
बढ़ी सलमान की सिक्योरिटी
बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। किसी भी गाड़ी को उनके घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: क्या आने वाला है करण अर्जुन का दूसरा पार्ट? सलमान खान बोले- राखी जी ने सही कहा था
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जीशानसिद्दीकी # सलमानखान # संजयदत्त