कंगना रनौत के साथ पति आदित्य पंचोली के अफेयर पर जरीना बोलीं- कई बार घर में आती थीं और...

कंगना रनौत के साथ पति आदित्य पंचोली के अफेयर पर जरीना बोलीं- कई बार घर में आती थीं और...

1 month ago | 5 Views

जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी को 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों की मुलाकात फिल्म कलंक का टीका के सेट पर हुई थी और वहीं दोनों को प्यार हो गया था। जरीना, आदित्य से 6 साल बड़ी हैं। वहीं जरीना की मां इस शादी के भी खिलाफ थीं, लेकिन फिर भी दोनों ने हर मुश्किलों का सामना करके 1986 में शादी कर ली थी। अब जरीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह शादी के बाद तैयार थीं आदित्य के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर।

हमेशा पता था आदित्य के अफेयर्स के बारे में

लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा, 'मुझे हमेशा से आदित्य के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किया। मुझे बस इस चीज से फर्क पड़ता था कि वह जब घर आएं तो मेरे साथ कैसा बिहेव कर रहे हैं। मैं इसलिए उनसे सवाल नहीं करती थी क्योंकि इससे वह बिना डर के रहते। मैं उनके अफेयर्स को लेकर पहले से तैयार थी।'

इसके बाद उनसे पूछा गया कि जब पूजा बेदी और कंगना रनौत ने आदित्य पर आरोप लगाए थे तो तब उन्हें क्या लगा था इस पर जरीना ने कहा था, 'वह कभी एब्यूसिव पति नहीं थे। उलटा मैं मार दूं उन्हें। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर आरोप लगाए क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं।'

कंगना मामले पर बोलीं

जरीना ने कंगना रनौत को लेकर कहा, 'मैं कंगना के साथ हमेशा से सही रही हूं। वह कई बार मेरे घर आती थीं। आदित्य भी उनके साथ सही रहते थे। मुझे पता नहीं कब चीजें खराब हुईं। आखिर में जरीना ने कहा, आदित्य अच्छे पति और अच्छे पिता हैं। उन्होंने कभी मुझे किसी चीज के लिए नहीं रोका चाहे फिल्म हो या ट्रैवलिंग।'

ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी के एक सीन की वजह से फ्लॉप हो गई थी ये फिल्म, कर्ज में डूब गया था पूरा बॉलीवुड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कंगना रनौत     # जरीना वहाब    

trending

View More