सोनाक्षी सिन्हा का हाथ शादी के बाद भी सबके सामने पकड़ने में डरते हैं जहीर इकबाल, बताई मजेदार वजह

सोनाक्षी सिन्हा का हाथ शादी के बाद भी सबके सामने पकड़ने में डरते हैं जहीर इकबाल, बताई मजेदार वजह

3 months ago | 32 Views

जहीर खान और सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल डेटिंग करने के बाद जून में शादी की थी। दोनों जब रिलेशनशिप में थे तो दुनिया से अपना प्यार छिपाने की कोशिश करते थे। जहीर ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि वह अभी भी भूल जाते हैं कि दोनों की शादी हो चुकी है और पब्लिक प्लेस पर पहले की तरह हाथ पकड़ने में झिझकते हैं।

पब्लिक में भूल जाते हैं जहीर

जहीर खान ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वह अब भी ध्यान नहीं रहता कि सोनाक्षी से शादी हो चुकी है। वह बोले, 'पब्लिक में जाता हूं तो मैं अभी भी भूल जाता हूं कि सोनाक्षी से शादी हो चुकी है। मन में लगता है कि उसका हाथ नहीं पकड़ सकता, फिर याद आता है कि अब तो शादी हो गई।'

सोनाक्षी बोलीं- कुछ नहीं बदला

इस पर सोनाक्षी बोलीं, 'मुझे लगता है कि हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला। अभी भी वैसा ही लगता है जैसा 7 साल पहले लगता था जब हमारी डेटिंग शुरू हुई थी।'

प्यार जताने की होड़

जहीर बोले, हमारे बीच हमेशा होड़ चलती रहती है कि कौन ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि किसी कपल के लिए यह बेस्ट चीज है। सुबह से शाम तक आप सामने वाले को कन्विंस करते रहें कि आप ज्यादा प्यार करते हैं और वे कहें कि वे आपको ज्यादा प्यार करते हैं।

जहीर देते हैं सरप्राइज

सोनाक्षी ने बताया कि जहीर सरप्राइज देना पसंद करते हैं। इस पर जहीर बोले कि यह ऐसे जाहिर करती है कि इसे सब पता है लेकिन असल में वह सरप्राइज होता है।

ये भी पढ़ें: अनुपमा छोड़ने के बाद मदालसा शर्मा का इमोशनल पोस्ट, लिखा- हर चीज का होता है अंत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


#     

trending

View More