
YRKKH Twist: पौद्दार हाउस छोड़ देगा अरमान, अभिरा के साथ गुजारेगा ऐसी जिंदगी
1 month ago | 5 Views
अरमान और अभिरा, पौद्दार हाउस छोड़कर एक गंदे से मोहल्ले में जाकर रहेंगे। अरमान और अभिरा को कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अरमान के लिए गंदे मोहल्ले में रहना मुश्किल हो जाएगा। वहीं अभिरा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू करेगी। इस सफर में अरमान और अभिरा का साथ उनके नए पड़ोसी देंगे।
अरमान, पौद्दार हाउस छोड़ने के साथ-साथ पौद्दार सरनेम भी छोड़ देगा। ऐसे में उसे केसेस नहीं मिलेंगे। अभिरा को भी कोई केस नहीं मिलेगा। ट्यूशन से जितने पैसे मिलेंगे अरमान और अभिरा को उतने पैसों में ही एडजस्ट करना पड़ेगा। दोनों मॉल से कपड़े खरीदने की बजाए सड़क से कपड़े खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे। ऐसे में अरमान टूट जाएगा।
अरमान से मौहल्ले की गंदगी बर्दाश्त नहीं होगी। वह दिनभर होने वाले शोर ये परेशान हो जाएगा। हालांकि, अभिरा पॉजिटिव बनी रहेगी। वह अरमान की मदद करेगी। वह ज्यादा से ज्यादा काम खुद करने की कोशिश करेगी। वह पानी भरने के लिए लंबी सी लाइन में जाकर खड़ी हो जाएगी। दोनों अपने भविष्य के लिए परेशान रहेंगे, लेकिन ये सोचकर खुश हो जाएंगे कि दोनों साथ हैं।
ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर फिर आईं राहुल मोदी संग नजर, फ्लाइट की इकॉनमी क्लास से वायरल हुईं ये तस्वीरें