शाहरुख, सलमान, आमिर के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को देख घूमा सिर, आप पहचान पाए?
1 month ago | 5 Views
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई लोगों के ट्रांसफॉर्मेशन ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता। यहां दिखाई दे रही तस्वीर एक ऐसी एक्ट्रेस की है जिसे देखकर कई लोगों को लग रहा है कि वह ब्लैक एंड वाइट फिल्मों की हिराइन या किसी एक्ट्रेस की मां हैं। वैसे यह पुरानी एक्ट्रेस हैं लेकिन आमिर, सलमान और शाहरुख तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। इस वक्त यह एक पॉप्युलर कॉमेडी शो की जज हैं।
पहचान नहीं पा रहे लोग
जी हां,यह फोटो अर्चना पूरन सिंह की है। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसके साथ अर्चना ने कैप्शन दिया है, 1982 बॉम्बे, इस तस्वीर पर ये लिखा है। इसे तब लिया गया जब मैं पहली बार बॉम्बे लैंड की थी, हाथ में सूटकेस लेकर। इसने मेरी किस्मत भी लिखी क्योंकि इस फोटो की वजह से मुझे पहली फिल्म मिली थी। तो यहां से शुरुआत हुई। फोटो पर कई लोगों ने लिखा है कि अर्चना बिल्कुल बदल गई हैं। एक कमेंट है, यह आप हैं? आप तो ब्लैक-ऐंड वाइट फिल्मों की एक्ट्रेस लग रही हैं। कुछ लोगों ने अर्चना को टामलेस ब्यूटी लिखा है। कुछ उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे और सवाल किया है कि यह फोटो किसकी है। लोगों ने अर्चना पूरन सिंह के श्रीमान श्रीमति वाले दिन याद किए हैं।
तीनों खान के साथ किया काम
अर्चना पूरन सिंह ने 80 के दशक में निकाह, जलवा, वो फिर आएगी जैसी फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में वह अग्निपथ, सौदागर, राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया। 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है में अर्चना पूरन सिंह का रोल छोटा मगर काफी इंट्रेस्टिंग था। अर्चना ने मिसेज ब्रिगैंजा का रोल निभाया था जिसे आज भी याद किया जाता है। अर्चना ने सलमान खान किक में देवी लाल की मां का रोल निभाया था। फिलहाल अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की टीम में हैं। उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने सास के साथ लगाए जोरदार ठुमके, 'झूमे जो पठान' पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो