बिग बॉस के घर में रजत को देख मेकर्स पर भड़का यूट्यूबर, कहा- ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। इस बार बिग बॉस में ज्यादातर टीवी एक्टर्स ने हिस्सा लिया है। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट वो हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाई है। एक ऐसे ही बिग बॉस कंटेस्टेंट को लेकर यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने बिग बॉस मेकर्स पर सावल उठाए हैं। उन्होंने शो में रजत दलाल के होने पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने रजत दलाल के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल मामलों की बात की। उन्होंने कहा कि शो में कंटेस्टेंट का चुनाव करने वाली टीम के अंदर कोई नैतिक मूल्य नहीं बचे हैं।
बिग बॉस पर क्यों भड़के श्वेताभ?
श्वेताभ ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "जब मैनें यह सुना, तब मुझे लगा कि कुछ गलत है, बहुत गलत है। मुझे लगता है बिग बॉस टीम और जिन लोगों पर कंटेस्टेंट का चुनाव करने की जिम्मेदारी है उनके अंदर कोई नैतिकता नहीं बची है और ना ही उन्हें कोई सीमाएं मालूम हैं। उनके लिए इंसानियत मायने ही नहीं रखती…यह व्यक्ति (रजत दलाल) जिसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, कथिततौर पर उसने किसी को हेलमेट से मारा था…हम जानते हैं यह एक हिंसक, आक्रामक और आपराधिक गतिविधि है…टीम उसे यह सोचते हुए घर में ले आई है कि वो शो के लिए अच्छो होगा। यह लोग उसे करोड़ों रुपये और टीवी पर दिखने का मौका दे रहे हैं।"
शो में रजत दलाल के होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए यूट्यूबर ने कहा कि टीआरपी और पैसों के लिए यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने सभी से आराम से बैठकर समाज और इंडस्ट्री में हो रही चीजों का आंकलन करने का आग्रह किया है।
हाल ही में वायरल हुआ था वीडियो
रजत दलाल एक वेटलिफ्टर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ था जहां वो सड़क पर 143 किलोमीटर की स्पीड से अपनी गाड़ी चला रहे थे। दावा किया गया था कि उनकी गाड़ी से एक बाइक वाले को ठोकर लगी थी। पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में रजत दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें: रेप सीन शूट करते वक्त लगता था डर, तृप्ति बोलीं- डायरेक्टर उनके पास आकर रोती थीं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !