यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर पर किया कटाक्ष, पोस्ट शेयर कर लिखा…
2 months ago | 5 Views
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के 5 मिनट लंबे ट्रेलर पर कटाक्ष किया है। दरअसल, सोमवार के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में अजय देवगन से लेकर अर्जुन कपूर तक, आठ लीड कैरेक्टर्स की झलक दिखाई गई थी। इनका रामायण से कनेक्शन समझाया गया था और फिल्म की कहानी बताई गई थी। ऐसे में ध्रुव राठी ने ट्रेलर पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
क्या बोले ध्रुव राठी?
ध्रुव ने ‘सिंघम अगेन’ पर निशाना साधते हुए लिखा, “सिंघम 3 की समरी सीधे यूट्यूब पर जारी करने के लिए रोहित शेट्टी का बहुत बहुत धन्यवाद। अब फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने की जरूरत नहीं है।” ध्रुव के इस पोस्ट पर कुछ लोग उनकी बात से सहमत होते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां देखिए पोस्ट।
ट्रेलर में दिखाई फिल्म की पूरी कहानी
ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) से शुरू होती है जिनकी पत्नी अवनी (करीना कपूर) को श्रीलंका का खतरनाक गुंडा डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) उठाकर ले जाता है। इसके बाद अपनी पत्नी को बचाने निकले सिंघम की मदद शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण), एसीपी सत्या (टाइगर श्रॉफ), सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) और सिम्बा (रणवीर सिंह) करते हैं। इन सबकी मदद से सिंघम पड़ोसी मुल्क में कोवर्ट ऑपरेशन करता है।
फिल्म में होगा सलमान खान का कैमियो?
कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ में कॉप यूनिवर्स और दबंग यूनिवर्स का मिलन होगा। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो होगा। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और न ही ट्रेलर में सलमान की झलक दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने राहा को दिखाया ‘राधा तेरी चुनरी’ और ‘बदतमीज दिल, बोलीं’- वह सोच रही होगी…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# DhruvRathi # RohitShetty # SinghamAgain