तुम्हें दो महीने तक मेरे साथ...फिर दूंगा लीड रोल, जब इस एक्ट्रेस से फिल्म में काम के बदले डायरेक्टर ने रखी थी ऐसी शर्त

तुम्हें दो महीने तक मेरे साथ...फिर दूंगा लीड रोल, जब इस एक्ट्रेस से फिल्म में काम के बदले डायरेक्टर ने रखी थी ऐसी शर्त

4 months ago | 28 Views

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मीता अपने करियर में कई हिट टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उनका जबरदस्त अभिनय उन्हें सभी से अलग करता है। लेकिन उनके लिए इस इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं था। मीता ने ताल में एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया था जो धूम्रपान करती थी और अपनी शर्तों पर जीवन जीती थी, जो उस समय में टफ था, खासकर एक पॉजिटिव महिला के लिए तो बिल्कुल। वहीं, फिल्म 'ऊप्स' जो साल 2003 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में मीता ने सारी लाइन क्रॉस कर दी थी। इस फिल्म में मीता काफी बोल्ड नजर आईं थीं। ऐसे में उन्होंने एक बार बताया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें रोल के बदले में कुछ ऐसा डिमांड किया था, जिसे सुनने के बाद मीता के होश उड़ गए थे।

रोल के बदले मीता से की गई थी ये डिमांड

मीता वशिष्ट ने बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया, 'दक्षिण के एक डायरेक्टर ने चेन्नई में मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मुझे एक मुख्य भूमिका ऑफर की। जिस अभिनेत्री के साथ उन्होंने काम किया था, वह दक्षिण की स्मिता पाटिल जैसी थी। उस समय, उन्होंने एक बड़ा अवॉर्ड जीता था। उन्होंने मुझे लीड रोल ऑफर किया, लेकिन शर्त यह थी कि मैं उनके साथ दो महीने रहूं। मैंने उनसे कहा, 'बकवास, अपना रोल रखो और चले जाओ'! इस पर मैंने एक बार भी विचार नहीं किया।'

मुझे लगा कि शायद मैं ही समझ नहीं पाई

इसके बाद मीता ने आगे बताया, 'उनकी अंग्रेजी थोड़ी खराब थी, पहले तो मुझे लगा कि उनका मतलब है कि मुझे भाषा सीखने के लिए दो महीने चेन्नई में रहना होगा। लेकिन इसके बाद फिर उन्होंने स्पष्ट किया, 'नहीं, नहीं, तुम्हें मेरे साथ रहना होगा'।' मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया था उनकी बात सुनकर। मीता वशिष्ठ ने आगे कहा, 'यह एक मुख्य भूमिका थी और फिर भी मैंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया था, क्योंकि मुझे वह आदमी पसंद नहीं आया। वह तेलुगु इंडस्ट्री का एक फेमस डायरेक्टर हो सकता है, जिसकी एक्ट्रेसेस अवॉर्ड जी रही थीं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए, अभिनय की कला बहुत ही प्राचीन है। और यह अद्भुत है क्योंकि मैंने कुछ महान डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, वह भी कई मायनों में मेरी शर्तों पर। हमारे बीच बहुत आपसी सम्मान रहा है।'

ये भी पढ़ें: मंन्रारा संग बॉलीवुड में कॉम्पिटिशन पर बोलीं बहन परिणीति चोपड़ा, कहा- वो मैं कभी एक-दूसरे के...

trending

View More