हीरामंडी के लिए संजय लीला भंसाली की फीस सुन उड़ जाएंगे होश, रकम इतनी की सबकी फीस मिला भी दें तो भी पड़ जाएगी कम

हीरामंडी के लिए संजय लीला भंसाली की फीस सुन उड़ जाएंगे होश, रकम इतनी की सबकी फीस मिला भी दें तो भी पड़ जाएगी कम

4 months ago | 27 Views

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सुर्खियों में बनी हुई है और इसके साथ इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, संजय लीला भंसाली ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए अच्छी-खासी रकम ली है। जी हां! इस वेब सीरीज में सात सेलेब्स मेन रोल में हैं। अगर आप इन सातों सेलेब्स की फीस मिला दें तो भी संजय लीला भंसाली की फीस के आस-पास नहीं पहुंच पाएंगे। 

हीरामंडी की स्टार कास्ट की फीस

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है। इसमें से मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए 2 करोड़ रुपये, मनीषा कोइराला को उनके योगदान के लिए 1 करोड़ रुपये, अदिति राव हैदरी को उनके अभिनय के लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपये, ऋचा चड्ढा को उनकी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये, संजीदा शेख को 40 लाख रुपये, शर्मिन सहगल को 30 लाख रुपये और फरदीन खान को 75 लाख रुपये दिए हैं।

संजय लीला भंसाली की अकेले की फीस

इन सातों सेलेब्स की फीस मिला दी जाए तो तकरीबन 6.45 करोड़ रुपये होंगे। वहीं अकेले संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज की कहानी लिखने और डायरेक्ट करने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें, ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है और इसे आईएमडीबी पर 22 हजार लोगों ने 6.6 रेटिंग दी है। याद दिला दें, पहले ये रेटिंग 7 थी जो अब घटकर 6.6 हो गई है।

ये भी पढ़ें: 'तू इसके लायक नहीं है...' समर्थ संग तू तू मैं मैं में रिंकू धवन ने कही थी ऐसी बात, ईशा के लिए यूज किया टिश्यू पेपर शब्द

trending

View More