
आपने देखा आमिर खान का लापता लेडीज का रिजेक्ट हुआ ऑडिशन? लोग बोले- इतनी खराब एक्टिंग…
3 days ago | 5 Views
आमिर खान लापता लेडीज फिल्म में सब इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल निभाना चाहते थे। यह बात किरण राव पहले भी बता चुकी हैं। आमिर ने ऑडिशन भी दिया था हालांकि रिजेक्ट हो गए थे। अब उस ऑडिशन का वीडियो वायरल है। इसे आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस ऑडिशन को देखकर की लोग फिर से रवि किशन और किरण राव की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही आमिर की एक्टिंग का भी मजाक उड़ रहा है।
आमिर लाए पान वाला एंगल
वीडियो में किरण राव जो कि फिल्म की डायरेक्टर हैं वो राइटर दिव्यानिधि और एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव के साथ बैठी हैं। ये लोग आपसे में फिल्म से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। इस बीच रवि किशन के कैरेक्टर के पान खाने का जिक्र आता है। इस पर किरण बताती हैं कि आमिर पहले इस रोल को कर रहे थे। वही पान ऐंगल लाए हैं। इसके बाद आमिर का ऑडिशन दिखाया जाता है।
लोगों के कमेंट्स
इस वीडियो पर कई सारे कॉमेंट्स दिख रहे हैं। इसमें कई लोगों ने लिखा है कि रवि किशन ने बेहतर एक्टिंग की है। कुछ लोगों ने आमिर की इसलिए भी तारीफ की है कि उन्होंने ये रोल जबरदस्ती खुद न करके रवि किशन को करने दिया। इस बात पर किरण राव की तारीफ भी हो रही है। एक ने लिखा है, आमिर को इस रोल के लिए नहीं लिए इसके लिए बहुत शुक्रिया। यकीन नहीं हो रहा कि इस कैरेक्टर में वह इतनी खराब एक्टिंग कर सकते हैं। किरण मैम का कैरेक्टर सेंस वाकई लाजवाब है। एक ने लिखा है, आमिर खान देहाती पुलिस नहीं लग रहे, वह शहर के बंदे लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का टीवी डेब्यू? अनुष्का के पति के हमशक्ल को देख लोग बोले- तभी पाकिस्तानी प्यार करते हैं