...तुम भंगन दिखती हो, जरीना वहाब से किसने कहा था ऐसा, कई साल बाद खोला राज
1 month ago | 5 Views
जरीना वहाब 70, 80 के दशक की सिंपल एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अनोखा, चितचोर और अनपढ़ जैसी फिल्मों में दमदार रोल किए हैं। रीसेंटली उन्हें आपने कई बड़े एक्टर्स की मां के रोल में देखा होगा। जरीना की इमेज ग्लैमरस नहीं रही। जरीना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में एक पुरानी अफवाह को विराम दिया। खबरें थीं कि राज कपूर ने उनके लुक पर कमेंट किया। हालांकि जरीना ने बताया कि राज कपूर ने उनसे भंगन कहा था लेकिन इसके पीछे वजह बहुत दिल छूने वाली थी।
लटक गया था जरीना का मुंह
जरीना वहाब लहरें रेट्रो से बात से पूछा गया कि क्या राज कपूर ने उनसे कभी कहा था कि वह ग्लैमरस नहीं दिखतीं? इस पर जरीना बोलीं, नहीं नहीं, ये तो एकदम गलत है। सब लोगों ने गलत बात फैला रखी है, मैं सच बताती हूं। राज साहब ने हम लोगों को मिलने के लिए बुलाया था। सब लोग अच्छे से तैयार होकर गए थे। राज साहब मुझसे बोले, तुम भंगन लगती हो। मैंने कहा, यार अच्छा तो तैयार होकर गई थी। इन्होंने भंगन कह दिया। थोड़ा सा बुरा लगा पर मैंने कुछ कहा नहीं, बस मुस्कुराकर निकली और चुप हो गई।
जब वहीदा से हुई मुलाकात
जरीना आगे बताती हैं, 'राज साहब बोले, तुमको पता है क्यों भंगन कहा है? मैं बोली नहीं राज साहब। मैं वहीदा रहमान को भंगन कहता था। मैं इतनी खुश हो गई कि क्या कॉम्प्लिमेंट दिया है। मैंने कहा कि मुझे वहीदाजी से उन्होंने कम्पेयर किया। मैं इतनी बेवकूफ हूं। बॉम्बे आई तो राज ग्रोवर से कहा कि मुझे वहीदाजी से मिलना है। उनसे मिलने गई और कहा, वहीदाजी मैं आपके जैसी लगती हूं। उन्होंने जॉलाइन की तरफ इशारा करके जवाब दिया, 'ये मिलता है।' जबकि ये भी नहीं मिल रहा था। ये बताकर जरीना जोर से हंस पड़ीं।
ये भी पढ़ें: अदिति की इस हरकत पर भड़के विवियन, दूर रहने की दी चेतावनी, कहा- 'दुबारा नहीं समझाऊंगा'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जरीना वहाब # बॉलीवुड