प्रोड्यूसर को बोल दिया था आपकी फिल्म बकवास, अपनी मूवी पत्नी ट्विंकल को क्यों जरूर दिखाते अक्षय

प्रोड्यूसर को बोल दिया था आपकी फिल्म बकवास, अपनी मूवी पत्नी ट्विंकल को क्यों जरूर दिखाते अक्षय

1 month ago | 5 Views

अजय देवगन और अक्षय कुमार साथ में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्मों और बॉलीवुड एक्सपीरियंस को लेकर बात की। अक्षय और अजय से उनके पार्टनर के ओपीनियन्स को लेकर पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या दोनों एक्टर्स अपनी पत्नी की राय लेते हैं अपनी फिल्मों को लेकर तो अक्षय ने बताया कि कैसे ट्विंकल ने एक प्रोड्यूसर के मुंह पर उसकी फिल्म को बकवास बोल दिया था।

ट्विंकल क्या बोलती हैं

अक्षय ने कहा, 'मैं उन्हें फिल्म दिखाता हूं और उनके पास बैठता हूं। वह बोल देती हैं अच्छी नहीं लिखी, क्लाइमेक्स लंबा है, ये अच्छा नहीं, ये सीन अच्छा है। एक बार मैं उन्हें अपने ट्रायल पर ले गया और फिल्म के प्रोड्यूसर ने पूछा कि मैम कैसी लगी फिल्म? उन्होंने बोला बकवास। बस उसके बाद उस प्रोड्यूसर ने दोबारा मेरे साथ काम नहीं किया। लेकिन उसकी यही बात अच्छी लगती है कि वह रियल बोलती है।'

कौनसी फिल्म ट्विंकल को लगी अच्छी

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी लास्ट फिल्म खेल खेल में को उसने कहा था कि अच्छी फिल्म है, उसे अच्छी लगी। भले ही फिल्म चली नहीं, लेकिन ट्विंकल को अच्छी लगी तो बस मुझे खुशी है।'

अजय के लिए पत्नी-बच्चों का ओपीनियन जरूरी

वहीं अजय ने कहा, 'ऐसा ही है और मेरे केस में ना सिर्फ काजल बल्कि बच्चों के भी ओपीनियन होते हैं। उन्हें अच्छा लगता है तो बोल देते हैं नहीं लगता तो मना कर देते हैं।'

दोनों एक्टर्स ने इस दौरान पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। अक्षय ने कहा कि अजय के पिता स्टंट डायरेक्टर से अजय ट्रेनिंग लेते थे और अजय भी क्योंकि उनसे सीखते थे तो ऐसे दोनों मिले। अक्षय ने यह भी कहा कि दोनों की पहली फिल्म भी आस-पास रिलीज हुई। वहीं शादी भी दोनों की आस-पास हुई थी।

ये भी पढ़ें: HTLS: फिल्मों से एक्टर्स की कितनी और कैसे होती है कमाई, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अक्षयकुमार     # अजयदेवगन     # बॉलीवुड    

trending

View More