सबसे घटिया सदस्य तू है...विवियन ने चाहत से झगड़े में पार की सारी हदें, कहा- इसकी मम्मी नहीं देखती

सबसे घटिया सदस्य तू है...विवियन ने चाहत से झगड़े में पार की सारी हदें, कहा- इसकी मम्मी नहीं देखती

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार रहा। सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि कई कंटेस्टेंट आए। इसके साथ ही सलमान ने चाहत पांडे के लिए गलत शब्द (गंवार) कहने पर अविनाश मिश्रा को जमकर सुनाया था। लेकिन लगता है सलमान की बातों का असर अभी हुआ नहीं। सलमान के जाते ही अविनाश और विवियन की चाहत से जमकर लड़ाई हुई। यही नहीं, विवियन भी शब्दों की सीमा पार करते नजर आ रहे हैं।

विवियन-अविनाश का हुआ चाहत से झगड़ा

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सभी लोग किचन में नजर आ रहे हैं। वहीं, चूम दरांग, विवियन डीसेना से पूछती हैं कि अपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? इस पर विवियन कहते हैं कि चूम अभी ये सब मत करो नॉमिनेशन में तो आने दो उसे। विवियन की ये बात सुनते ही चाहत भड़क जाती हैं। वो कहती हैं कि एक लाइन बोलोगे 20 लाइन सुनोगे।

घर की सबसे घटिया सदस्य तू है

इसी बीच झगड़े में अविनाश आते हैं और चाहत से कहते हैं कि सब बोलते हैं इसी लिए बजती रहती हो। जाहिल हो तुम। विवियन चाहत से कहते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत कहती हैं कि यही तो औकात दिखा रहे हो। सुनते ही विवियन कहते हैं कि औकात की बात मत कर यही तेरी औकात कल दिख गई। इसके बाद विवियन घर वालों से कहते हैं कि ये जो गंद करती है इस घर में वो इसकी मम्मी नहीं देखती। इसका पोछा बना देता मैं कल इस घर में।

शो से बाहर हुईं अदिति

बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। इनके अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दया ने तोड़ा दरवाजा तो अभिजीत बने कैदी, मेट्रो में हुई मर्डर मिस्ट्री में उलझे एसीपी प्रद्युम्न, प्रोमो रिलीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More