ये रिश्ता क्या कहलाता है की रूही का पोस्ट देख फैंस परेशान, पूछा- क्या किरदार हो रहा खत्म

ये रिश्ता क्या कहलाता है की रूही का पोस्ट देख फैंस परेशान, पूछा- क्या किरदार हो रहा खत्म

2 months ago | 23 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो कई साल से चल रहा है। इस शो में अब तक कई एक्टर्स ने काम कर लिया है और उन्हें इससे पॉपुलैरिटी भी मिली है। फिलहाल शो का ट्रैक अरमान, अभिरा और रूही के इर्द-गिर्द घूम रहा है। हाल ही में अभिरा और अरमान की शादी हो गई है जिससे फैंस काफी खुश हैं क्योंकि काफी समय से वे दोनों को साथ देखना चाहते थे। इसी बीच अब रूही का किरदार निभा रहीं गर्विता साधवानी ने कुछ ऐसे पोस्ट किया है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं। उनके मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं गर्विता यह शो छोड़ने तो नहीं वाली हैं।

क्या है गर्विता का पोस्ट

दरअसल, गर्विता ने शो के लेटेस्ट शादी वाले ट्रैक की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दुल्हन के लुक में दिख रही हैं। एक तस्वीर में उनके साथ रोहित भी हैं। इन फोटोज को शेयर कर गर्विता ने लिखा, रूही के इमोशन्स टॉप पर हैं। सच में रूही के इस फेज को एंजॉय किया है। सारे अप्स एंड डाउन, प्यार और नफरत के साथ। बतौर एक्टर मैंने हर दिन सीखा है। थैंक्यू लास्ट 2 एपिसोड को अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए। रूहीत फैम तैयार रहो और सब कुछ हो जाओ अब हो गई अभिमान शादी।

लोगों के कमेंट्स

गर्विता के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि आप रूही के किरदार में परफेक्ट हो। वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि क्या रूही का किरदार अब खत्म हो जाएगा? किसी ने लिखा कि कहीं आप शो तो नहीं छोड़ने वालीं। एक ने लिखा कि आपका किरदार भले ही ग्रे है, लेकिन आपकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी है कि हाल ही में आपको रोता देख थोड़ा बुरा लगा। वहीं एक ने कमेंट किया कि हमें तो रूही और अरमान की स्टोरी देखनी है और उसका इंतजार है।

इस पोस्ट पर गर्विता की को स्टार्स सई बार्वे, रोमित राज और श्रुति रावत ने भी कमेंट किया है और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ भी की है। शो की बात करें तो रूही काफी कोशिश करती है कि वह अरमान से शादी कर ले, लेकिन फाइनली अरमान-अभिरा से ही शादी कर लेता है। समृद्धि शुक्ला इस नई पीढ़ी की कहानी के शुरू से शो में हैं। वहीं गर्विता और रोहित बाद में आए थे।

ये भी पढ़ें: KBC 16: अमिताभ को लगा था बिजली का झटका, आफत बन गई थी 'याराना' के गाने की शूटिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More