विवादों में यश की टॉक्सिक: फिल्म सेट बनाने के लिए बिना इजाजत काटे 100 पेड़? प्रोडक्शन हाउस ने दिया जवाब
2 days ago | 5 Views
साउथ के सुपरस्टार यश जल्द ही फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर खबर है कि अभिनेता की फिल्म पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई है। दरअसल, आरोप है कि बेंगलुरु के पीन्या में फिल्म का सेट बनाने के लिए बिना इजाजत करीब 100 पेड़ काटे गए हैं। इसी को लेकर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एक्शन लेने की मांग की है।
किसने लगाए आरोप?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर हिंदुस्तान मशीन टूल्स पर पेड़ काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर उल्लंघन है। बिना इजाजत 100 पेड़ काटे गए, और हम इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।"
ईश्वर खंड्रे ने यह भी दावा किया कि 1960s में 599 एकड़ वन भूमि को बिना उचित डी-नोटिफिकेशन के अवैध रूप से एचएमटी को हस्तांतरित कर दिया गया था। उन्होंने दावा किया, “एचएमटी अपने कब्जे वाली वन भूमि को अवैध रूप से अलग-अलग सरकारी और निजी संगठनों और व्यक्तियों को लीज पर देती है। उन्होंने कहा कि एचएमटी वन की जमीन को फिल्म सेट्स बनाने के लिए लीज पर देती है। टॉक्सिक के केस में एक बड़ा फिल्म का सेट उस जमीन पर बनाया गया था जो कथित रूप से कैनरा बैंक को बेची गई थी।”
आरोपों पर क्या बोला प्रोडक्शन हाउस?
ईश्वर खंड्रे ने इस पूरे मामले की उचित जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले से जो भी लोग जुड़े हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इन आरोपों को खारिज करते हुए टॉक्सिक फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने दावा किया है कि जहां पर सेट बनाया गया वो एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है और उन्होंने सभी कानूनी नियमों का पालन किया है।
बता दें, यश की फिल्म टॉक्सिक का ऐलान साल 2023 में हुआ था। वहीं, यह फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: 'आयरन मैन को AI की मदद से बनाया तो...' , रॉबर्ट डाउनी ने दी मार्वल वालों पर केस करने की धमकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# यश राज # धर्मा