यारियां फेम हिमांश कोहली ने की शादी, सामने आई एक्टर की पत्नी की पहली झलक
1 month ago | 5 Views
फिल्म यारियां एक्टर हिमांश कोहली को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वह शादी कर रहे हैं। अब मंगलवार को एक्टर ने शादी कर ली है। एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में आप देखेंगे कि दोनों ने पिंक कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है। एक फोटो में हिमांश ने पत्नी विनी को पकड़ा है। वहीं दूसरी में वह उन्हें किस कर रहे हैं।
दुल्हन की दिखी झलक
हिमांश ने खुद भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि उन फोटोज में सिर्फ वह बारात के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर कर हिमांश ने लिखा, 'आशीर्वाद भरपूर है।'
अरेंज कम लव मैरिज
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांश की पत्नी नॉन बॉलीवुड बैकग्राउंड की हैं और ये अरेंज कम लव मैरिज है। इससे पहले हिमांश की मेहंदी की फोटोज सामने आई थीं जिसमें उनके हाथ में एच और वी लिखा था। एच उनके नाम का पहला अक्षर और वी उनकी पत्नी के नाम का पहला अक्षर।
बता दें कि हिमांश इससे पहले नेहा कक्कड़ को डेट कर चुके हैं। हालांकि दोनों का बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली और दोनों अपनी शादी में काफी खुश भी हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
हिमांश कोहली की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता दें कि वह साल 2014 में फिल्म यारियां में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थीं। इसके बाद वह जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज, दिल जो कह ना सका फिल्म में नजर आए थे।
हिमांश अब फिल्म जूलिया और कालिया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हिमांश के साथ प्रियंका वर्मा लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने उड़ाया था प्रोफेशन का मजाक, अब अरफीन बोले- मुझे पता है उन्होंने जानबूझकर...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हिमांश कोहली # बॉलीवुड