YRKKH के पुराने अरमान करेंगे स्क्रीन पर वापसी, शहजादा धामी ने पोस्ट की शूटिंग की झलक
4 months ago | 19 Views
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शहजादा धामी का अचानक जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। शो में शहजादा धामी लीड रोल प्ले कर रहे थे, लेकिन फिर उनकी मेकर्स के साथ झड़प हो गई। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से रातो-रात निकाल दिया गया। अब शहजादा धामी फिर एक बार स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहने वाले सीरियल YRKKH के जरिए नहीं, बल्कि एक दूसरे बड़े टीवी धारावाहिक के जरिए।
शहजादा धामी को मिला यह नया शो
जी नहीं, हम रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं उस शो की जिसमें होने की बात कई रिपोर्ट्स में बताई गई है। वह निया शर्मा के सीरियल 'सुहागन चुड़ैल' के बारे में, इस शो में शहजादा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। शहजादा धामी ने खुद भी सोशल मीडिया पर शूटिंग की झलक शेयर करते हुए धारावाहिक का हिस्सा होने की बात बताई है। बता दें कि शहजादा और प्रतीक्षा को सीरियल से एक साथ निकाला गया था, कुछ महीनों के बाद प्रतीक्षा को दूसरा शो मिल गया था, लेकिन शहाजादा के लिए यह इंतजार थोड़ा लंबा हो गया।
सभी के साथ फ्रेंडली थे शहजादा धामी
बता दें कि मेकर्स ने शहजादा धामी को अप्रोफेशनल बर्ताव का आरोप लगाते हुए शो से निकाला था। खुद राजन शाही ने भी शहजादा को सीरियल से निकाले जाने के बारे में खुलकर बोला था। शहजादा काफी वक्त तक इस बारे में खामोश रहे, लेकिन फिर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शो में कास्ट और क्रू के साथ बहुत फ्रेंडली थे और आदतन निर्देशक के साथ भी फ्रेंडली रहने की कोशिश करते थे। शहजादा धामी ने बताया कि जब वो शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्होंने निर्देशक को ग्रीट किया, लेकिन बदले में उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया।
'सेट पर होता था मेरे साथ बुरा बर्ताव'
शहजादा धामी ने बताया कि शो के निर्देशक उन्हें पसंद नहीं करते थे और उन्होंने स्पॉटबॉय और बाकी लोगों को यह निर्देश दिए थे कि कोई भी शहजादा को सर नहीं कहेगा। इतना ही नहीं कास्ट और क्रू के सामने उन्हें बेइज्जत किया जाता था। जब यह चीजें बढ़ने लगीं तो माहौल बिगड़ता चला गया। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में लीप के बाद मेकर्स शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला को लीड रोल में लेकर आए थे, समृद्धि अभी तक शो में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: YRKKH फेम मोहसिन खान को बीते साल आया था हार्ट अटैक, बोले- फैटी लिवर के बाद…
#